सम्मेलन में भाजपा नेता सुब्रह्माण्यम स्वामी को सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान स्वामी ने कहा कि देशभर के गांवों में वाई-फाई और हाई स्पीड इंटरनेट को पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर सर्विस में आज भारत का काफी नाम है। लेकिन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट और दूसरी बड़ी कंपनियों जैसी कंपनियां भी यहां बनाने की जरूरत है।

 

'देश में ऑनलाइन बिजनेस करने का समय'

इस समारोह में मौजूद रहे पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर ने कहा कि भुगतान का क्षेत्र सबसे अधिक विनियमित क्षेत्रों में से एक है। देश में ऑनलाइन बिजनेस करने का समय आ गया है।

विजय शेखर ने बताया “इसी साल जनवरी में पेटीएम के जरिए 5000 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था। पेटीएम से रोजाना 85 लाख ट्रांजेक्शन होती है। पेटीएम अब जल्द ही ट्रांजेक्शन के लिए व्यापारियों को भी पैसा देगा।“

वहीं ई-कॉमर्स कंपनी शॉपक्लूज के सीईओ संजय सेठी ने कहा कि इंटरनेट अर्थव्यवस्था का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि ऑनलाइन कंपनियां कितनी तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाती है।

 

अमिताभ बच्चन को मिल चुका है अवार्ड

इससे पहले आईएएमएआई ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 'सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साथ ही आनंद महिंद्रा को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।


National News inextlive from India News Desk