दैनिक जागरण-आई ने1स्ट की प्रस्तुति इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

PRATAPGARH: छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए दैनिक जागरण-आई ने1स्ट ने रविवार को इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का आयोजन किया। इसमें विविध स्कूलों में मेधावी बच्चे सवालों को हल करने के लिए जूझते रहे। शहर के प्रभात एकेडमी में यह परीक्षा प्रधानाचार्य डा। प्रभात शर्मा की देखरेख में हुई।

इसी प्रकार सेंट जेवियर्स स्कूल जोगापुर में परीक्षा का संयोजन प्रधानाचार्य विराट बोस, विनोद कुमार पांडेय, प्रबंधक संजीव कुमार सिंह व सह प्रबंधक संतोष द्विवेदी ने किया। आत्रेय एकेडमी में संदीप श्रीवास्तव ने परीक्षा कराई। एंजिल्स स्कूल में परीक्षा स2ती के साथ हुई। इसका संयोजन डा। शाहिदा व विपिन कुमार सोनी ने किया। संस्कार ग्लोबल स्कूल टेऊंगा में परीक्षा का संचालन संगीता ने किया। साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज धनसारी जेठवारा में प्रबंधक ऋषभ कुमार त्रिपाठी व अनुराग सिंह, सुनील यादव, विकास कुमार ने परीक्षा कराई।

बच्चों में दिखा उत्साह

क्षेत्र के दुकरा सदहा स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया। संयोजन प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पांडेय एवं एकेडेमिक इंचार्ज मोहित पांडेय ने किया। कक्ष निरीक्षक खुशबू पांडेय, आरसी तिवारी, प्रबंधक सुशील शर्मा ने प्रयास की सराहना की। बच्ची देवी रामाज्ञा पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसरामपुर में रविवार को बच्चों में जुनून दिखा। श्री जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इंटर कालेज रामापुर कोहड़ौर के छात्रों ने भी इसी केंद्र में शामिल होकर परीक्षा दी। स्वामी करपात्री इंटर कॉलेज रानीगंज व आचर्य सत्पथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसिरहा में हुई। करपात्री इंटर कालेज रानीगंज में शिवगंगा इंटर कालेज चिरकुट्टी व स्वामी करपात्री इंटर कालेज के छात्र शामिल रहे।