GORAKHPUR: देश-दुनिया तक गीता का ज्ञान पहुंचाने वाले हनुमान प्रसाद पोद्दार ने जिस वार्ड को अपनी तपस्थली बनाया। आज उसकी समस्याओं का हाल जानने वाला कोई नहीं है। वार्ड 24 घोसीपुरवा (पहले वार्ड 59 था) में सुविधाओं की बदहाली ऐसी कि हर तरफ बस समस्या ही नजर आती है। इस वार्ड का हाल जानने पहुंची दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट टीम ने जैसे ही असुरन चौराहे की तरफ से वार्ड में प्रवेश किया, पब्लिक तमाम दिक्कतों से परेशान मिली। जहां सड़कें टूटी और नाले गंदे पड़े हैं। वहीं, अबतक कूड़ा पड़ाव केंद्र ना बन पाने से फैलती गंदगी ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।

हक और हकीकत

सड़क - 10 में 4

इस वार्ड में निर्माण कार्यो को लेकर अक्सर बवाल होता है। इसके बाद किसी तरह कार्य होता भी है तो इतना घटिया कि रोड बनने के एक साल के अंदर ही टूट जाती है। लगभग डेढ़ साल पहले 59 लाख रुपए की लागत से असुरन से लेकर पिपराइच तक सड़क मरम्मत का कार्य हुआ था। इतने कम समय में ही असुरन चौराहे पर रोड टूट गई है। यही हाल कैंसर हॉस्पिटल के बगल से घोसीपुरवा मोहल्ला में जाने वाले रास्ते का भी है। आठ माह में ही ये रोड गढ्डे में तब्दील हो गई है।

सफाई - 10 में 3

वार्ड के नाले और नालियों की सफाई कभी होती ही नहीं है। हाल ये है कि हल्की बारिश होते ही जाम नालों के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगता है। कैंसर हॉस्पिटल के पास का मुख्य नाला कूड़ेदान में तब्दील हो गया है। इसके चलते भी मोहल्लों के नालों में जमा पानी निकल नहीं पाता। यही कारण है कि हर बरसात में यहां के मोहल्ले भारी जलजमाव झेलते हैं।

पार्क - 10 में 3

किसी मोहल्ले की सुंदरता उसके पार्क से होती है, लेकिन इस वार्ड के पार्क खुद ही बदसूरत हो चुके हैं। यहां के ज्यादातर पार्को में लोगों के घर या नगर निगम के कार्यो में निकला मलबा पड़ा है। हाल ये है कि पार्षद आवास के पीछे स्थित पार्क में ही छह माह से जलकल ने मिट्टी डालकर छोड़ रखी है। जिसके कारण अब पार्क में बच्चों ने खेलना बंद कर दिया है। यही हाल ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पार्क का भी है। यहां तो पास के ही किसी व्यक्ति ने मकान निर्माण में निकला मलबा डलवा दिया है।

आवारा पशु - 10 में 4

सफाई व्यवस्था बदहाल होने के चलते इस वार्ड में आवारा जानवर भी बढ़ते जा रहे हैं। सड़क किनारे पड़े कचरे के आसपास हमेशा ही आवारा जानवर घूमते नजर आ जाएंगे। इनके चलते लोगों का रास्ता चलना तक मुश्किल हो गया है। सड़कों से लेकर पार्को तक में आवारा जानवरों का आतंक लोगों को परेशान कर रहा है।

उलझे तार - 10 में 4

बिजली से जुड़ी समस्याएं भी इस वार्ड की आम परेशानी है। यहां के मोहल्ले अक्सर ही लोकल फॉल्ट के चलते कटौती झेलते हैं। वार्ड में पिछले पांच साल से ये दिक्कत कुछ ज्यादा ही है। मोहल्ला निवासी आदिल ने बताया कि दिक्कत जर्जर तारों की वजह से है। यहां के मोहल्लों में फैले उलझे तारों के चलते अक्सर लोकल फॉल्ट हो जाता है। वहीं, कई जगह तो जर्जर तार सड़क के बेहद नजदीक लटक रहे हैं। वहीं, शिकायत के बावजूद जिम्मेदार हालात बदलने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे।

पार्षद - मंतालाल यादव

कितनी बार से पार्षद - पहली बार

एजुकेशन - ग्रेजुएशन

जनसंख्या- 12480

वोटर्स - 17648

पब्लिक डिमांड

- वार्ड में जितने भी पार्क हैं, उनका सौंदर्यीकरण किया जाए

- बड़े नालों के साथ ही छोटे नालो की भी सफाई कराई जाए

- मोहल्लों में सीसी रोड का निर्माण हो

- हर घर में शुद्ध पानी पहुंचे। इसके लिए पूरे वार्ड के पाइपलाइनों की सफाई की जाए

- वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए

वार्ड बोलता है

वार्ड में जो भी बड़े नाले हैं, उनकी स्थिति बहुत ही खराब है। बड़े नालों की सफाई डेली होती ही नहीं है। सभी नाले कचरा और सिल्ट से पटे पड़े हैं।

- शकुंतला देवी, हाउसवाइफ

वार्ड में अधिकांश कार्य मानक के विपरीत हुए हैं। रोड बनने के छह माह के अंदर ही टूटने लगी है। नगर निगम के अधिकारियों से कंप्लेन की जाती है तो वह आश्वासन देते हैं कि ठेकेदार रोड फिर से बनाएगा। लेकिन रोड कभी बनती ही नहीं है।

- आसिफ नवाज, सर्विसमैन

पार्क को लेकर तो सभी लोग परेशान हैं। एक ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में पार्क था जिसकी कंडीशन साल भर पहले तक बहुत अच्छी थी। लेकिन अब यहां लोगों के घर का मलबा पड़ा हुआ है।

पार्षद आवास के ठीक पीछे के पार्क में ट्यूबवेल लगाने के दौरान निकली मिट्टी छह माह से पड़ी हुई है। शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी इस पार्क को साफ कराने की जहमत नहीं उठा रहे।

निशांत सिंह, बिजनेसमैन

जवाब दो पार्षद जी

सवाल- वार्ड की सड़कों की हालत बहुत अच्छी नहीं है?

जवाब- वार्ड के साथ अधिकारी भेदभाव करते हैं। कई रोड बनने के कुछ माह बाद ही टूट गई, जिसको लेकर कंप्लेन की गई। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। वहीं तीन सड़कें स्वीकृत हैं लेकिन उनका टेंडर नहीं हो रहा है। कैंसर हॉस्पिटल के पीछे ठेकेदार के मनमाने रवैये के कारण अभी तक रोड निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

सवाल- वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर लोग नाराज हैं?

जवाब- ये वार्ड बहुत बड़ा है। आबादी अधिक है लेकिन कागज में आबादी कम होने के कारण सफाई कर्मी कम हैं। जिसके कारण सफाई को लेकर प्रॉब्लम होती है। बड़े नालों की सफाई के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक सफाई नहीं हो पाई है।

सवाल- पार्क में मलबा क्यों पड़ा है?

जवाब- पार्क में अवैध कब्जा नहीं है। नगर निगम अधिकारियों के मनमाने रवैए के कारण पार्क की हालत बदहाल है। पार्को में पड़ा मलबा तत्काल निकाल देना चाहिए। तीन बार कंप्लेन की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान ही नहीं दिया।