-हजारों स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर किया आईआईटी में पार्टिसिपेट, अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार

>BAREILLY : अपने ब्राइट फ्यूचर के लिए हजारों स्टूडेंट्स ने इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट (आईआईटी) में पार्टिसिपेट किया। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से कराए गए आईआईटी में स्टूडेंट्स कॅरियर के टै्रक को तलाश में नजर आए। एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी ने एग्जाम का एक्सपीरियंस शानदार बताया। स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके पेरेंट्स भी एग्जाम को लेकर काफी उत्सुक नजर आए। शहर के कई स्कूल्स में ऑगनाइज हुए आईआईटी में क्लास क्लास 5 से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

भारी संख्या में कराया रजिस्ट्रेशन

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जैसे ही आईआईटी के ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कई स्कूल्स को सेंटर बनाया गया था। वैसे ही रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स में होड़ मच गई। हजारों स्टूडेंट्स ने अपने-अपने स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके लिए लगातार क्वेरी भी आ रही थी। स्टूडेंट्स एग्जाम देने के लिए काफी उत्सुक थे। इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी भी की थी। ताकि उनका पेपर अच्छा हो और एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चंस के आंसर्स को ओएमआर शीट में फिल कर इसमें सफल हों और अपना, पेरेंट्स स्कूल और अपने शहर का नाम रौशन करें।

इन स्कूल्स में हुआ टेस्ट

इस्लामियां ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, डीपीएस परसाखेड़ा, जीआरएम स्कूल कोहाड़ापीर, बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ, बीएल इंटरनेशनल स्कूल सीबीगंज, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल शिव गार्डन पीलीभीत बाईपास रोड, एसआर इंटरनेशनल स्कूल भुता रोड, बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड, क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल स्टेडियम रोड, द गुरू स्कूल मिनी बाईपास, शांतिकुंज ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज लाल फाटक, जय नारायण सरस्वती इंटर कॉलेज वैभव नगर, बेदी इंटरनेशनल स्कूल बिथरी चैनपुर रोड, पदमावती एकेडमी पीलीभीत रोड, सेक्रेड हा‌र्ट्स सीनियर विंग इज्जतनगर समेत कई अन्य स्कूल्स में दैनिक जागरण का आई नेक्स्ट का एग्जाम हुआ।

वर्जन

बच्चों को सेल्फ इवैल्युएशन के लिए एग्जाम बहुत ही अच्छा है। इससे उनकी बेसिक नॉलेज बढ़ेगी।

डॉ। अल्पना जोशी, प्रिंसिपल, एसआर इंटरनेशनल

एग्जाम अच्छा रहा। पहली बार इस तरह का एग्जाम दिया है। हालांकि मैथ ने थोड़ा परेशान किया।

मोनिका, स्टूडेंट, एसआर इंटरनेशनल

पेपर सॉल्व करते हुए आईआईटी की फीलिंग आ रही थी। ज्यादातर क्वेश्चंस आसान थे। सभी को इस टेस्ट में अपीयर होना चाहिए।

शेखर सक्सेना, स्टूडेंट जयनारायण सरस्वती इंटर कॉलेज

प्रिपरेशन के लिए बेहतरीन पैटर्न पर पेपर तैयार किया गया था। जिन स्टूडेंट ने टेस्ट में पार्टीसिपेट किया। उन्हें उनकी काबिलियत का पता चलेगा।

साकिब हुसैन, स्टूडेंट बेदी इंटरनेशनल स्कूल

कॉम्पिटीशन के लिए पेपर सेटिंग अच्छी है। कई क्वेश्चंस टफ रहे। जनरल नॉलेज और अन्य को आसानी से सॉल्व कर लिया।

एशिका सिंह, स्टूडेंट कांती कपूर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

फिजिक्स के क्वेश्चंस ने चकरा दिया, पर क्वेश्चंस सॉल्व कर आईआईटीयंस की फीलिंग आ रही थी। पेपर देकर अच्छा फील हुआ।

पार्थ सरकार, स्टूडेंट माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल

आईआईटी का पेपर प्रिपरेशन के लिए शानदार रहा। इसमें पूछे गए क्वेश्चंस भी काफी अच्छे थे। जनरल नॉलेज आसान थी।

वासू गर्ग, स्टूडेंट, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल

मैंने यह टेस्ट इसलिए दिया ताकि कॅरियर का टै्रक का पता चल सके। इस बार मैं इंटर पास आउट कर जाऊंगी। टैलेंट के मुताबिक फील्ड का चयन करुंगी।

भाव्या श्रीवास्तव, स्टूडेंट बीबीएल पब्लिक स्कूल

मैं सुबह से पेपर स्टार्ट होने का सुबह से इंतजार कर रहा था। जब पेपर शुरू हुआ, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भविष्य में जब भी यह टेस्ट होगा, मैं भाग लूंगा।

सार्थक अग्रवाल, स्टूडेंट बीबीएल पब्लिक स्कूल

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की यह पहल काफी अच्छी है। इससे कॅरियर चुनने में मदद मिलती है। अब तो रिजल्ट का इंतजार है।

आशीष मिश्रा, स्टूडेंट बीबीएल पब्लिक स्कूल

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस टेस्ट से स्टूडेंट्स की छिपी प्रतिभा का पता चलता है। साथ ही प्रतियोगी एग्जाम की तैयारियों का भी आंकलन हो जाता है।

अमितोज कौर, स्टूडेंट जीआरएम पब्लिक स्कूल

आईआईटी के एग्जाम में जो क्वेश्चन पेपर आता है, वह प्रतियोगी एग्जाम की तर्ज पर तैयार किया जाता है। इसलिए अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को शामिल होना चाहिए।

रजनीश त्रिवेदी, टीचर जीआरएम पब्लिक स्कूल

बच्चों को प्रतिभा दिखाने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक मंच मुहैया कराता है। इसमें जो क्वेश्चन पूछे जाते हैं, वे स्टूडेंट्स के टैलेंट निखारने में काफी मदद करते हैं।

चमन जहां, प्रिंसिपल इस्लामियां ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

सभी क्वेश्चन काफी अच्छे रहे। एग्जाम देकर अच्छा लगा। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

अमरीन, स्टूडेंट इस्लामियां ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

पेपर सॉल्व करते हुए आईआईटी की फीलिंग आ रही थी। ज्यादातर क्वेंश्चंस आसान थे। सभी को इस टेस्ट में अपीयर होना चाहिए।

शेखर सक्सेना, स्टूडेंट

प्रिपरेशन के लिए बेहतरीन पैटर्न पर पेपर तैयार किया गया था। स्टूडेंट को पार्टीसिपेट कर अपनी काबिलियत चेक करना चाहिए।

साकिब हुसैन, स्टूडेंट

कॉम्पिटीशन के लिए पेपर सेटिंग अच्छी है। कई क्वेश्चंस टफ रहे। जनरल नॉलेज और अन्य को आसानी से सॉल्व कर लिया।

एशिका सिंह, स्टूडेंट

फिजिक्स के क्वेश्चंस ने चकरा दिया। पर क्वेश्चंस सॉल्व कर आईआईटीयंस की फीलिंग आ रही थी। पेपर देकर अच्छा लगा।

पार्थ सरकार, स्टूडेंट

कई क्वेश्चंस सॉल्व नहीं कर सका। आईआईटी की प्रिपरेशन के लिए काफी अच्छा सेट था। जनरल नॉलेज आसान थी।

वासू गर्ग, स्टूडेंट