रात बाकी, बात बाकी, होना है जो हो जाने दो

- डांडिया नाइट के दूसरे दिन पांच कलाकारों ने मिलकर बांधा समा

- भोजपुरी व बॉलीवुड के कलाकारों के साथ पटनाइट्स ने लगाए ठुमके

PATNA: हल्की म्यूजिक, फोकस लाइटिंग के बीच पटना क्लब का रंग-रूप बदला-बदला था। जैसे ही लाइट और म्यूजिक जवां होती गयी कि माहौल में सुगबुगाहट मचती चली गयी। एक के बाद एक कपल रंग-बिरंगे परिधानों में पहुंचने लगे, कुछ ने हाथों में डांडिया लिया तो कुछ ने न्यू पटना क्लब में आकर खरीदा, फिर अपना-अपना मूड बनाने के लिए कानों को धुन पर लगाया और पांव जमीन पर थिरकने के लिए छोड़ दिया। हल्के पसीना आने शुरू ही हुए थे कि तेज म्यूजिक और डांडिया गानों के साथ मंच पर आयी अभिनंदा सरकार ने ऐसा समां बांधा कि डांडिया से लेकर जेब से रूमाल निकालकर पटनाइट्स ने रात की चांदनी में एक नायाब रंग भर दिया। इसके बाद एक से एक कलाकारों ने मंच पर आकर जागरण डांडिया की फिजा में चार चांद लगा दिया। मंच पर धीरे-धीरे राकेश मिश्रा के सुर, सुबी शर्मा का डांस, रिशिता भट्ट ने मंच पर पटनाइट्स को डांडिया की धुनों में गोते लगाने के लिए मजबूर कर दिया।

जी भर लगा लो ठुमके

किशन बुद्ध देव और उनकी बैंड ने डांडिया के कई गानों को अपने बेहतरीन इंस्ट्रूमेंट से दर्शकों के बीच पेश किया कि किसी के भी पांव रुकने का नाम नहीं लिया गया। गहराती रात और उस पर डांडिया के सुरूर के साथ लोग अपने घर तो निकले लेकिन बुधवार की शाम फिर से नए जोश में आने के लिए। इससे पहले न्यू पटना क्लब में जागरण डांडिया के दूसरे दिन प्रोग्राम का इनॉगरेशन सेक्रेटरी चंचल कुमार सहित कई सीनियर ऑफिसर और जागरण परिवार के सीनियर ऑफिसर के हाथों किया गया। बुधवार को जागरण डांडिया के मौके पर बॉलीवुड के आदित्य पंचौली, सेलिना जेटली सहित कई एक्टर और एक्ट्रेस के आने का है।