फ्लैग-

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा, आतंकियों के टारगेट पर रूट

---------------

-संडे देर रात जिगना स्टेशन के पास पटना-नई दिल्ली राजधानी पलटाने की साजिश नाकाम

-ट्रैक पर रखे बड़े बोल्डर से टकराया इंजन, गुड्स ट्रेन के इंजन से कानपुर सेंट्रल पहुंची ट्रेन

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : दिल्ली-हावड़ा रूट पर आतंकी साया मंडरा रहा है। पिछले कुछ महीनों में कानपुर के आसपास करीब 6 रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सबसे भयावह पुखरायां रेल हादसा था। संडे देर रात एक बार फिर राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बाल-बाल बच गई। इस बार कानपुर से दूरी थोड़ी ज्यादा थी। इलाहाबाद के पास स्थित जिगना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक पर रखे एक बड़े बोल्डर से राजेन्द्र नगर पटना-नई दिल्ली राजधानी का इंजन टकरा गया। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद रेलवे अलर्ट हो गया है। आरपीएफ की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट पर खतरा मंडरा रहा है।

किया गया हाई अलर्ट

आरपीएफ के एक बड़े अधिकारी ने नाम न पब्लिश करने की शर्त पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट को बताया कि कानपुर और आसपास के एरिया में पिछले 6 महीने में आधा दर्जन रेल हादसों के बाद एक खुफिया रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें इस रूट पर खतरे का साफ जिक्र किया गया है। क्योंकि यह देश के सर्वाधिक बिजी रूट में से एक है। यहां से एक दिन में करीब 545 से ज्यादा ट्रेनें आती-जाती हैं। ऐसे में यहां सबसे ज्यादा 'निगाह' रखने की जरूरत है। खुफिया रिपोर्ट में इस रूट में ज्यादा पेट्रोलिंग के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा इस रूट पर पड़ने वाले आरपीएफ और जीआरपी पोस्ट को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है।

स्पीड की वजह से टला हादसा

संडे देर रात जिगना के पास जो हादसा हुआ वो टल गया क्योंकि ट्रेन की स्पीड अधिक न होने की वजह से सिर्फ इंजन में ही नुकसान हुआ है। इंजन में लगा कैटल गार्ड व पाइप फट गया। पायलट ने सूचना कंट्रोल रूम में दी। सूचना पर अधिकारियों ने मौके पर गुड्स ट्रेन का इंजन भेज राजधानी को वहां से दिल्ली के लिए रवाना किया। पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि शुरुआती जांच में इसकी पुष्टि हो गई है कि ट्रेन स्पीड नियंत्रण में थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।

-------------------------------

NIAgend> Ùð àæéM¤ ·¤è Á梿

ÂéæÚæØæ¢ ãUæÎâð ·¤è °Ù¥æ§ü° ·¤è Á梿 àæéM¤ ãUæðÙð ·ð¤ ÕæÎ âè¥æÚ°â Á梿 ·¤è çÚÂæðÅUü ÆU¢ÇUð ÕSÌð ×ð´ ¿Üè »§ü ãUñ। §¢ÎæñÚ-ÂÅUÙæ °€âÂýðâ ãUæÎâð ·¤è Á梿 ÂãUÜð âè¥æÚ°â ·¤Ú ÚãUð ‰æð। çÁâ·ð¤ ÕæÎ çÕãUæÚ ×ð´ ·¤Ç¸Uð »° ¥æ̢緤Øæð´ Ùð ÂéæÚæØæ¢ ãUæÎâð âð ·¤Ùð€àæÙ ·¤è ÕæÌ ·¤ÕêÜè ‰æè। ãUæÎâð ×ð´ ¥æÌ¢·¤è ·¤Ùð€àæÙ ·ð¤ æéÜæâð ·ð¤ ÕæÎ ÚðÜßð ·ð¤ ãUæ‰æ-Âæ¢ß Èê¤Ü »°।

-------------------------------

§Ù ãUæÎâæð´ Ùð ÚðÜßð ·¤æð çΰ Á×

- wv ÙߢÕÚ ·¤æð ÂéæÚæØæ¢ ×ð´ §¢ÎæñÚ-ÂÅUÙæ ÅUþðÙ ãUæÎâð ×ð´ vzw Øæç˜æØæð´ ·¤è ×æñÌ

- w} çÎâ¢ÕÚ ·¤æð M¤Úæ ×ð´ çâØæÜÎæãU-¥Á×ðÚ ÅUþðÙ ãUæÎâæ ãUé¥æ, yy Øæ˜æè ƒææØÜ

- v ÁÙßÚUè ·¤è ÚæÌ ×¢ŠæÙæ ×ð´ ÚðÜßð ÅUþñ·¤ ·¤æÅU·¤Ú ÅUþðÙ ÎéƒæüÅUÙæ»ýSÌ ·¤ÚÙð ·¤è âæçÁàæ Ùæ·¤æ×

- vv ÁÙßÚUè ·¤æð ©U‹Ùæß ×ð´ »éÇU÷â ÅUþðÙ ãUæÎâæ, v® ·¤æð¿ ÂÅUÚUè âð ©UÌÚð, ·é¤ÀU ç×ÙÅU ÂãUÜð »éÁÚUè ‰æèU âæÕÚ×Ìè

- ãUÚæñÙè ·ð¤ Âæâ ÚðÜßð ÅUþñ·¤ ·¤æÅU ÅUþðÙ ÎéƒæüÅUÙæ»ýSÌ ·¤ÚÙð ·¤è âæçÁàæ Ùæ·¤æ×

----------------

çÁ»Ùæ ·ð¤ Âæâ ãUé° ãUæÎâð ·ð¤ ÕæÚð ×ð´ ¥æè ·é¤ÀU âæȤÌæñÚ ÂÚ ÙãUè´ ·¤ãUæ Áæ â·¤Ìæ ãUñ। ×æ×Üð ·¤è Á梿 ©U‘¿SÌÚUèØ ·¤×ðÅUè âð ·¤Úæ§ü Áæ ÚãUæ ãñ। çȤÜãUæÜ çÎËÜè-ãUæßǸUæ ÅUþñ·¤ ·¤è âéÚÿææ ·¤æð ãUæ§ü ¥ÜÅUü ·¤Ú çÎØæ »Øæ ãUñ।

-¥ç×Ì ×æÜßèØ, Âè¥æÚ¥æð, °Ùâè¥æÚ