-रिटेन एग्जाम में सफल 663 कैंडिडेट्स की किस्मत का होगा फैसला

-पुलिस नियुक्ति पर्षद की बैठक में लिया गया फैसला

RANCHI(16 Jan): दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के बाद आगामी 23 जनवरी को जैप-वन ग्राउंड में दौड़ प्रतियोगिता होगी। इसमें 663 प्रतिभागियों की किस्मत का फैसला होगा। इस संबंध में पुलिस नियुक्ति पर्षद द्वारा विगत 11 जनवरी को एक बैठक की गई थी। निर्णय लिया गया है कि आगामी 23 जनवरी को जैप वन के फुटबॉल ग्राउंड में दारोगा बहाली की दौड़ होगी। इसी दिन शारीरिक जांच परीक्षा भी ली जाएगी। इस संबंध में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को निर्णय से अवगत करा दिया है। साथ ही साथ एडीजी मुख्यालय तथा पुलिस महानिरीक्षक(कार्मिक) को भी सूचना दे दी गई है।

क्या लाएं कैंडिडेट्स

अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मूल एडमिट कार्ड, चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी का भी एक मूल तथा उसकी छायाप्रति लानी होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 6.30 बजे जैप- वन डोरंडा ग्राउंड में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। आठ बजे सुबह से दौड़ शुरू होगी।