झलवा तिराहे पर भागने की फिराक में था दस हजार रुपए का ईनामियां शातिर

घेराबंदी करके धूमनगंज पुलिस व इटेलिजेंस विंग ने दबोचा

ALLAHABAD: झलवा तिराहे पर किसी का इंतजार रहे फरार इनामिया बदमाश अकरम अली पुत्र मो। अज्जम को धूमनगंज पुलिस व इटेलिजेंस विंग ने गुरुवार को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक वह भागने की ताक में थे। मुखबिर की सूचना पर धूमनगंज पुलिस व इटेलिजेंस विंग ने झलवा तिराहे पर उसे घेर लिया।

कई साल से पुलिस को थी तलाश

धूमनगंज थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 में किसान नेता जितेन्द्र पटेल की हत्या हो गई थी। आरोपी अकरम की तलाश में कई साल से थी। घटना को लेकर पूर्व सांसद अतीक अहमद का नाम भी सामने आया था। उसके बाद से पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की टीम लगातार आरोपी की खोज में जुटी थी। इस दौरान फरार आरोपी अकरम के ऊपर दस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया। गुरुवार को धूमनगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी झलवा तिराहे के पास किसी का इंतजार कर रहा है और वह भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस भी मिले हैं।