- वीसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टेक्निकल टीम से इनपुट लेने के दिए आदेश

- प्रदेश सरकार के आदेश के सभी स्टेट यूनिवर्सिटी को डिस्ट्रिक्ट ई पोर्टल से जुड़ना है

LUCKNOW :

प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी की मार्कशीट उनके जिले के डिस्ट्रिक्ट ई पोर्टल पर अपलोड की जानी है। इसके लिए शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद जिले के डिस्ट्रिक्ट ई पोर्टल पर सभी स्टूडेंट्स का ब्यौरा मौजूद रहेगा। सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में वीसी प्रो। एसपी सिंह की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार प्रो। राजकुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने बैठक की। इसमें पोर्टल पर मार्कशीट को कैसे अपलोड किया जाएगा इस पर चर्चा की गई।

तीन चीजों को किया जाना है अपलोड

रजिस्ट्रार प्रो। आरके सिंह ने बताया कि हमे तीन बिंदुओं को लागू करने का निर्देश दिया गया है। इसमें स्टूडेंट्स की सभी मार्कशीट, एनएसएस के सर्टिफिकेट और कॉलेजों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। अन्य स्टेट की यूनिवर्सिटी को भी यही निर्देश दिये गये हैं। हमारी सभी मार्कशीट पहले से ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन हैं। बैठक में मार्कशीट के लिंक को पोर्टल से लिंक करने पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि इस पर टेक्निकल टीम से बात की जाएगी। जिसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से स्टूडेंट्स को मार्कशीट के वेरीफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं लगाने होंगे।