यूजर को होगा सबसे बड़ा फायदा
अब इस टेबलेट को खरीदने पर ग्राहक को मिलने वाले सबसे बड़े लाभ की बात करें तो, वो जो इसे खरीद रहे हैं, उन्हें इस पर कोई भी वेबसाइट खोलने के लिए मोबाइल इंटरनेट रीचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में अगर वे डाटाविंड को पेटेंट Ubi सरफर से लेते हैं तो ब्राउज़र उसपर इंस्टॉल किया हुआ ही मिलेगा। हां, यूजर को तब उसका भुगतान करना पड़ सकता है जब वे इंटरनेट को किसी अन्य ब्राउज़र से इंस्टॉल करें।  

क्या कहते हैं अधिकारी
डाटाविंड के प्रसिडेंट और CEO सुनीत सिंह तुली कहते हैं कि कंपनी ने रिलायंस कम्यूनिकेशन के GSM नेटवर्क पर UbiSlate 7C+x  टेबलेट पर असीमित फ्री इंटरनेट ऑफर दिया है। इसे कंपनी के अमृतसर प्लांट से जोड़ा गया है। इस पर आपको प्लान के अनुसार अलग से फेसबुक और ई-मेल अप्लीकेशन की सुविधा भी मिल सकती है।       

नेट पूरी तरह से है न्यूट्रल
कहीं ये नेट न्यूट्रैलिटी के सिद्धांतों का उल्लंघन तो नहीं करता, इस सवाल के जवाब में तूली कहते हैं कि इसपर नेट पूरी तरह से न्यूट्रल है। वह वेबसाइटों के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रहे हैं। कस्टमर उनके किसी भी पेटेंट Ubi सर्फर के जरिए कोई भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं। वह एक विज्ञापन आधारित रेवेन्यू मॉडल पर काम कर रहे हैं। वहीं तूली कहते हैं कि ये टेबलेट वेब एक्सेस करने के लिए सही है, लेकिन वीडियो एक्सट्रीमिंग में इसका अनुभ्ाव अच्छा नहीं है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk