फ्री इंटरनेट देगा डेटाविंड

कैनेडियन कंपनी डेटाविंड ने भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के एक बड़े वर्ग को लुभाने के लिए अपने सुपर-बजट स्मार्टफोन को फ्री इंटरनेट स्कीम के साथ लांच करने का ऐलान किया है. कंपनी ने फ्री-इंटरनेट स्कीम के लिए एक भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर के साथ टाइ-अप किया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी एक साल के लिए फ्री इंटरनेट यूज करने की सुविधा दे रही है.

नए स्मार्टफोन यूजर्स हैं लक्ष्य

डेटाविंड अपनी इस योजना के तहत एक खास स्मार्टफोन यूजर क्लास को टारगेट करना चाहता है. मसलन वह लोग जो पहली बार स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं या फिर 3000 रुपये से ऊपर जाने में सक्षम नहीं हैं. फ्री इंटरनेट योजना के तहत यूजर्स को यूबीसर्फर पर ही ब्राउजिंग करनी होगी. इसके अलावा ऑडियो एवं वीडियो इंटरनेट के लिए यूजर्स को डाटा पैक यूज करना होगा.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk