- अब 31 मार्च तक जमा कर सकेंगे आधार कार्ड

- 1.5 लाख खाते के अभी तक जमा नहीं हुए है आधार कार्ड

मेरठ। आरबीआई ने बैंक खातों में आधार कार्ड जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब 31 मार्च तक अपने खातों में आधार कार्ड को लिंक करा सकेंगे। आरबीआई ने पहले आधार कार्ड जमा करने की 28 फरवरी अंतिम तिथि घोषित की थी। तिथि बढ़ाकर आरबीआई ने लोगों को खासी राहत दी है।

1.5 लाख खाते

शहर में करीब साढ़े आठ लाख खाते है। जिनमें आधार कार्ड जमा होना था। इसमें से सात लाख खातों को आधार कार्ड से लिंक किया जा चुका है। जबकि 1.5 लाख खातों में अभी आधार कार्ड लिंक होना बाकी है।

जमा करें केवाईसी

बैंक के सभी खातों धारकों को आधार कार्ड के अलावा केवाईसी फार्म भी जमा होगा। फार्म में बैंक के अधिकारी भी कुछ हिस्सा भरेंगे। जिससें ये लिखा जाएगा कि अमुख खाता धारक ने आधार कार्ड जमा कर दिया है। और उसको खाते से लिंक कर दिया गया है।

पैन कार्ड का ऑप्शन

जिनका आधार कार्ड नहीं बना और उनका पैन कार्ड है तो वह खाताधारक पैन कार्ड भी जमा कर सकता है। बैंक ने ऐसे खाताधारकों को ऑप्शन दिया है।

आधार कार्ड काफी लोगों ने जमा कर दिया है। जमा कर भी रहे हैं। जिनका आधार कार्ड नहीं बना है वह पैन कार्ड जमा कर रहे हैं। अभी लगभग 1.5 लाख खाताधारक है जिनको आधार कार्ड से लिंक किया जाना है।

-अविनाश तांती, लीड बैंक मैनेजर