कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
इंदौर के जिला न्यायालय में कल सोमवार को एक बड़ा ही गंभीर पारिवारिक मामला सामने आया. इंदौर राधिका नगर में रहने वाले सूरज नागवंशी ने बहू नेहा नागवंशी की हरकतों से तंग आकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने सास की बात मानकर बहू नेहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय बहू नेहा पर आरोप है कि वह ससुराल पक्ष को वश में करने के लिए सास-ससुर को चाय में मूत्र मिलाकर पिलाती थी और पति से यह कहकर पैर दबवाए कि उसमें दैवीय शक्ति है. वही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी (जेएमएफसी) रेखा आर. चंद्रवंशी के आदेश पर बहू नेहा के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो गया.

पति से अपने पैर दबवाती
इस पूरे मामले में सूरजबाई के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि अदालत ने उनकी मुवक्किल की शिकायत पर महिला और बाल विकास विभाग के एक अधिकारी को जांच का आदेश दिया था. जिसमें जांच रिपोर्ट को देखते हुये अदालत में नेहा के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोपों में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि सूरजबाई के बेटे दीपक से नेहा की शादी वर्ष 2007 में हुई थी. शादी के बाद नेहा ससुराल वालों को प्रताड़ित करने लगी. वह खुद को दैवीय शक्ति बताकर अपने पति से अपने पैर दबवाती और घर का खाना बनवाती थी. यह बात जब सास-ससुर को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया, तो उसने उन पर भी कथित तौर पर अत्याचार शुरू कर दिये.इतना ही नहीं वह उन्हें चाय मूत्र मिलाकर पिलाती थी. 

दहेज प्रताड़ना में फंसा देगी
जब इसकी जानकारी उन लोगों को हुयी तो सूरजबाई ने नेहा की इस कथित हरकत का विरोध किया. इस पर वह उन्हें धमकी देने लगी कि वह उन्हें और उनके परिवारवालों को दहेज प्रताड़ना के मामले में फंसा देगी. जिससे पूरी जिंदगी जेल में रहोगे.कुन्हारे ने बताया कि नेहा का भाई सत्यम बहल (35) पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में तैनात है. इस पर जब सूरजबाई ने सत्यम से इसकी शिकायत की तो वह भी बहन का पक्ष लेने लगा. वह उन पर अपनी वर्दी का रौब गांठकर उन्हें धमकाने लगा.
कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
इंदौर के जिला न्यायालय में कल सोमवार को एक बड़ा ही गंभीर पारिवारिक मामला सामने आया. इंदौर राधिका नगर में रहने वाले सूरज नागवंशी ने बहू नेहा नागवंशी की हरकतों से तंग आकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने सास की बात मानकर बहू नेहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय बहू नेहा पर आरोप है कि वह ससुराल पक्ष को वश में करने के लिए सास-ससुर को चाय में मूत्र मिलाकर पिलाती थी और पति से यह कहकर पैर दबवाए कि उसमें दैवीय शक्ति है. वही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी (जेएमएफसी) रेखा आर. चंद्रवंशी के आदेश पर बहू नेहा के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो गया.


पति से अपने पैर दबवाती
इस पूरे मामले में सूरजबाई के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि अदालत ने उनकी मुवक्किल की शिकायत पर महिला और बाल विकास विभाग के एक अधिकारी को जांच का आदेश दिया था. जिसमें जांच रिपोर्ट को देखते हुये अदालत में नेहा के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोपों में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि सूरजबाई के बेटे दीपक से नेहा की शादी वर्ष 2007 में हुई थी. शादी के बाद नेहा ससुराल वालों को प्रताड़ित करने लगी. वह खुद को दैवीय शक्ति बताकर अपने पति से अपने पैर दबवाती और घर का खाना बनवाती थी. यह बात जब सास-ससुर को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया, तो उसने उन पर भी कथित तौर पर अत्याचार शुरू कर दिये.इतना ही नहीं वह उन्हें चाय मूत्र मिलाकर पिलाती थी. 


दहेज प्रताड़ना में फंसा देगी
जब इसकी जानकारी उन लोगों को हुयी तो सूरजबाई ने नेहा की इस कथित हरकत का विरोध किया. इस पर वह उन्हें धमकी देने लगी कि वह उन्हें और उनके परिवारवालों को दहेज प्रताड़ना के मामले में फंसा देगी. जिससे पूरी जिंदगी जेल में रहोगे.कुन्हारे ने बताया कि नेहा का भाई सत्यम बहल (35) पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में तैनात है. इस पर जब सूरजबाई ने सत्यम से इसकी शिकायत की तो वह भी बहन का पक्ष लेने लगा. वह उन पर अपनी वर्दी का रौब गांठकर उन्हें धमकाने लगा.

National News inextlive from India News Desk