- लड़कों के मुकाबले लड़कियां दोगुनी

- 17 जुलाई है रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि

आई स्पेशल

मेरठ। हर बार ही तरह इस बार भी सीसीएसयू में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर लड़कियां लड़कों से आगे हैं। हालात यह है रजिस्ट्रेशन में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की दोगुनी है। हालांकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया है। ऐसे में संख्या प्रतिशत में कमी आने की उम्मीद कर सकते हैं।

प्रोफेशनल कोर्स में लड़के आगे

प्रोफेशनल कोर्स की बात करें तो इसमें लड़के ही आगे हैं। लड़कियां प्रोफेशनल कोर्स में कम ही रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। प्रोफेशनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन की बात करें तो लड़कियों की अपेक्षा लड़कों का प्रतिशत दोगुने से अधिक हैं।

यह है स्थिति

कोर्स लड़के लड़कियां

बीए- 108389 129073

बीएबीएड- 177 349

बीएससी बॉयो- 768 883

बीएससी माईक्रो- 119 123

एमए- 5303 15897

एमकॉम- 3927 6019

एमएससी- 6039 10459

एमएससी बॉयो- 97 240

वर्जन

ये तो सच है कि लड़कियों का रजिस्ट्रेशन कराने में लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से अधिक है। क्योंकि लड़के ट्रेडिशनल कोर्स की बजाए प्रोफेशनल कोर्स की ओर ज्यादा ध्यान देते हैं। यही कारण है कि लड़के ट्रेडिशनल कोर्स में कम रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

डॉ। प्रशांत कुमार, मीडिया प्रभारी सीसीएसयू