आरोप से बचने लिए किया खुलासा

पनामा पेपर्स लीक्स में नाम आने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि ये सच है कि उन्होंने अपने पिता द्वारा स्थापित कंपनी से 30 हजार पौंड का फायदा उठाया था। लेकिन पीएम बनने से चार महीने पहले ही उन्होंने अपने शेयर बेच दिए थे। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद था कि कोई ये आरोप न लगाए कि वो किसी निजी एजेंडे पर खुद को फायदा पहुंचा रहे थे।

एक इंवेस्टमेंट कंपनी में थी हिस्सेदारी

पनामा पेपर्स लीक्स में ये जानकारी सामने आयी थी कि ब्रिटिश पीएम कैमरन के बहामास स्थित बाल्टीमोर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में शेयर थे। ट्रस्ट की स्थापना में मोसेक फोंसेका फर्म ने मदद की थी। डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी चार बयानों में ये कहा गया है कि डेविड कैमरन के ट्रस्ट में पांच हजार शेयर थे जिसे उन्होंने जनवरी 2010 में बेच दिया था। गौरतलब है कि पनामा पेपर्स लीक्स केस में दुनिया भर के तमाम बड़े राजनीतिक हस्तियों के नाम सामने आए हैं जिनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन का भी नाम शामिल है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk