एक नजर गहराई से
बहरहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14.68 अंक की बढ़त के साथ 27930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसका मतलब है कि 0.05 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसी के साथ एनएसई का 50 श्ोयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.80 अंक यानि 0.01 फीसदी चढ़कर 8339 के स्तर पर आ गया है.

सेक्टोरियल आधार से क्या है खास
वहीं अगर सेक्टोरियल आधार पर देखा जाए, तो रियालिटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और मेटल अच्छी बढ़त के संग कारोबार कर रहे हैं. वो बात और है कि हेल्थकेयर, बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बाजार के दिग्गजों में देखें तो डीएलएफ 3,71 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और बीपीसीएल 2.66 फीसदी ऊपर है.

कहीं दर्ज की गई गिरावट भी
जी एंटरटेनमेंट में 2.52 फीसदी की बढ़त हुई है और जिंदल स्टील 1.54 फीसदी ऊपर पहुंच गया है. हिंडाल्को में भी 1.31 फीसदी का उछाल बखूबी देखा जा रहा है. हिंडाल्को भी 1.50 फीसदी चढ़ा है. बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 3.13 फीसदी टूट गया है और हीरो मोटोकॉर्प 2.21 फीसदी नीचे पहुंच गया है. एमएंडएम 1.66 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.60 फीसदी की गिरावट दिख रही है. एचडीएफसी बैंक में भी 1.52 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk