-टीएमएच से छात्र वेल्लोर सीएमसी रेफर, डीसी ने दिए 10 हजार

JAMSHEDPUR: दयानंद पब्लिक स्कूल की कक्षा क्क् के छात्र सुधांशु कुमार को इलाज के लिए वेल्लोर ले जाया जाएगा। वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) के डॉक्टर छात्र की पसली में धंसी गोली निकालेंगे। इसके लिए टीएमएच के चिकित्सकों ने छात्र को वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

सुधांशु को स्कूल में तब गोली लगी थी, जब छात्र अमित कुमार उसे पिस्तौल दिखा रहा था। तभी पिस्तौल से गोली चल गई और सुधांशु की पसली में धंस गई। टीएमएच में उसका इलाज चला। अभी वह कुछ ठीक है और चल-फिर रहा है लेकिन, उसे खतरे से बाहर निकालने के लिए पसली में धंसी गोली को निकालना जरूरी है। छात्र के इलाज के लिए उपायुक्त अमित कुमार ने क्0 हजार रुपये नकद दिए हैं। उपायुक्त ने यह रकम रेडक्रॉस की तरफ से छात्र के पिता देवेंद्र कुमार गुप्ता को दी है। छात्र के फेफड़े में भी जख्म है। यह जख्म सूखने के बाद क्भ् जुलाई तक उसे वेल्लोर ले जाने की बात चल रही है। छात्र के पिता की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए डीसी ने वेल्लोर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से इलाज का संभावित कम खर्च लेने को कहा है। वेल्लोर में छात्र का ऑपरेशन कर गोली निकाली जाएगी। आपरेशन के दौरान छात्र को काफी खून की जरूरत होगी। इसलिए, उपायुक्त ने वेल्लोर के डीएम सह इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन को पत्र लिख कर छात्र के ऑपरेशन के लिए खून का इंतजाम करने को कहा है।