-नगर निगम की टीमों ने ट्यूजडे को बड़े बकायेदारों पर की कार्रवाई

kanpur@inext.co.in

KANPUR : ट्यूजडे को 5ाी नगर निगम ने बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसा और 3 संपत्तियों को सीज किया गया। गोविंद नगर स्थित डीबीएस डिग्री कॉलेज पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। डीबीएस कॉलेज पर लग5ाग 64 ला2ा रुपए संपत्ति कर बकाया है। नगर निगम की टीम ट्यूजडे को बकाया न चुकाने पर सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंची, इससे डीबीएस कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सीलिंग की कार्रवाई को रोकने के लिए मौके पर 5 ला2ा का 5ाुगतान किया गया। इसके बाद सीलिंग की कार्रवाई को रोका गया। बाकी 58 ला2ा 64 हजार के 5ाुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

मौके पर किया गया 5ाुगतान

वहीं दबौली स्थित पनकी इंडस्ट्रियल स्टेट साइट नंबर-5 में संपत्ति पर 3 ला2ा 27 हजार बकाया होने पर संपत्ति को सील कर दिया गया। मौके पर मकान मालिक द्वारा 1 ला2ा का 5ाुगतान करने पर सील को 2ाोल दिया गया। वहीं जोन-2 में यशोदा नगर में ही दो मकानों पर क्रमश: 2,40,415 और 1,83,197 रुपए बकाया थे। जिसे न चुकाने पर सील कर दिया गया। वहीं वार्ड-70 में एक मकान से 55 हजार रुपए का बकाया वसूला गया। नगर आयु1त अविनाश सिंह ने बताया कि आगे 5ाी बकायेदारों पर शिकंजा कसा जाएगा।