- बिजली विभाग के मंथली रिपोर्ट में सच्चाई आई सामने

- नाराज अधिकारियों ने संबंधित एक्सईएन से मांगी रिपोर्ट

BAREILLY:

शहर के कुछ एरियाज ऐसे हैं, जहां पर बिजली सप्लाई के नाम पर सिर्फ ट्रिपिंग होती है। यह हकीकत बिजली विभाग की मंथली रिपोर्ट बयां कर रही है। लाइट ट्रिपिंग के मामले में थर्ड डिविजन एरिया सबसे आगे है। इसमें डीडीपुरम एरिया नंबर वन पोजिशन पर है। इसके अलावा अन्य बाकी आधा क्षेत्र भी एक कैटेगरी में शामिल है।

डीडीपुरम है नंबन वन

बिजली विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च महीने में डीडीपुरम में म्0 बार लाइट ट्रिप हुई है। इस हिसाब से देखे तो, प्रतिदिन डीडीपुरम में दो बार लाइन ट्रिप हो रही है। जबकि सेकेंड नंबर पर हरुनगला का नाम आता है। इसके अलावा इस कड़ी में इज्जतनगर, आवास विकास, फिनिक्स मॉल, कुतुबखाना, किला और आईवीआरआई का नाम शामिल है। बिजली सप्लाई के मुकाबले इन क्षेत्रों में कटौती अधिक हुई है।

मांगी गयी है रिपोर्ट

इस तरह की कांन्टीन्यू हो रही ट्रिपिंग को लेकर आला अधिकारियों में भी खासा नाराजगी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने तीनों डिविजन के एक्सईएन से यह कहते हुए रिपोर्ट मांगी गयी है कि, फ्फ् केवी लाइनों का अनुरक्षण व उपकेंद्र की प्रोटेक्शन प्रणाली के टेस्टिंग संबंधी जैसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं कराए जा रहें है। जो कि, एक गंभीर मामला है।

मार्च में कहां कितनी बार हुई ट्रिपिंग

एरिया - ट्रिपिंग की संख्या

डीडीपुरम - म्0

हरूनगला - ब्ब्

इज्जतनगर - फ्9

आवास विकास - ख्ब्

फिनिक्स मॉल - ख्ख्

कुतुबखाना - क्भ्

किला - क्क्

आईवीआरआई - क्क्

जिन क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। वहां उसके कारणों का पता लगा कर सुधार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग