- कॉलेज ने यूनिवर्सिटी को नहीं प्रोवाइड कराई एमएससी फ‌र्स्ट और सेकेंड इयर की एग्जाम फॉर्म की हार्ड कॉपी

- यूनिवर्सिटी ने दिया 30 अगस्त तक का अल्टीमेटम

- इसके बाद ही एग्जाम टाइम टेबल हो सकता है डिक्लेयर

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हार्डकॉपी की वजह से स्टूडेंट्स के फ्यूचर में पेंच फंस गया है। इसकी वजह हैं कुछ एफिलिएटेड कॉलेज। जिसकी लापरवाही स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर भारी पड़ रही है। उन्होंने एग्जाम के ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की हार्ड कॉपी गोरखपुर यूनिवर्सिटी को डेडलाइन ओवर होने के बाद भी अवेलबल नहीं कराई, जिसकी वजह से एमएससी ओल्ड सिलेबस फ‌र्स्ट और सेकेंड इयर सेशन ख्0क्फ्-क्ब् के स्टूडेंट्स का एग्जाम फंस गया है। उनकी इस लापरवाही की वजह से यूनिवर्सिटी एग्जाम डेट डिक्लेयर नहीं कर पा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने ऐसे सभी कॉलेजेज को आखिरी मौका दिया है।

फ्0 अगस्त तक का अल्टीमेटम

यूनिवर्सिटी ने ऐसे सभी एचओडीज और कॉलेज के प्रिंसिपल्स को लेटर जारी किया है। उन्होंने तमाम फॉर्मेल्टी पूरी करने के लिए फ्0 अगस्त तक का वक्त दिया है। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल ने बताया कि एमएससी ओल्ड सिलेबस के एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म फ्0 अगस्त तक जमा किए जाएंगे। इसके लिए एचओडीज और कॉलेजेज को एग्जामिनेशन फॉर्म की फॉवर्डेड हार्ड कॉपी जरूरी डॉक्युमेंट्स, नॉमिनल रोल की दो कॉपी और एग्जामिनेशन फीस के साथ फ्0 अगस्त तक हर हाल में यूनिवर्सिटी को अवेलबल करा दें। जिससे कि एग्जाम का टाइम टेबल डिक्लेयर किया जा सके।