- उत्तराखंड के चम्पावत निवासी बलवंत सिंह के रूप में हुई शिनाख्त

BAREILLY

:

फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा स्टेशन से एक किमी पहले गांव रुकुमपुर के पास अप लाइन किनारे थर्सडे संदिग्ध अवस्था में एक फौजी का शव पड़ा मिला। सिर में चोट के निशान थे, जबकि एक आंख गायब थी। पुलिस का मानना है कि मौत ट्रेन से गिरने पर हुई है। घटना की सूचना फौजी के परिजनों को दे दी गई है।

रुपए पार करने की आशंका

रुकुमपुर के पास रेलवे लाइन किनारे शव पड़े होने की सूचना माधवपुर रेलवे फाटक के गेटमैन ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो जेब से मिले दस्तावेज से मृतक की शिनाख्त उत्तराखंड जिला चम्पावत के गांव सिगदा घाट निवासी फौजी बलवंत सिंह 28 वर्ष के रूप में हुई। बताते हैं कि वह छुट्टी खत्म होने के बाद घर से ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। पुलिस का अनुमान है कि वेडनसडे रात किसी समय वह ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। फौजी कुमाऊं रेजिमेंट की पचास आरआर में तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। तलाशी में उनकी जेब से महज सत्तर रुपए निकले। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बाद किसी ने फौजी की जेब से रुपए तो नहीं निकाल लिए।