जमकर हुआ विरोध

योग गुरु बाबा रामदेव के लिए एक नयी मुसीबत खड़ी होती दिख रही है. बाबा रामदेव की पतंजलि भारतीय आयुर्वेदिक एवं अनुसंधान संस्थान की एंबुलेंस में एक पुरुष का शव मिला है. जिसको लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव पर मानव अंग तस्करी का आरोप लगाया है और शंकराचार्य चौक व कनखल थाने में इसका जमकर विरोध किया साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

जांच करने के आदेश

पतंजलि योग पीठ की ओर से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली सेवा समिति द्वारा उसे शव सौंपे जाने की बात कही गई. सेवा समिति के पदाधिकारी एसएसपी के चार महीने पहले के एक आदेश का हवाला देकर पतंजलि को शिक्षार्थ काम के लिए शव देने की बात कर रहे हैं. पूरे दिन चले इस घटनाक्रम में सेवा समिति पदाधिकारियों के बयानों में विरोधाभास के चलते तस्वीर साफ नहीं हो पाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने पुलिस डीएसपी कनखल को इसकी जांच करने को कहा है.

National News inextlive from India News Desk