- सोनभद्र के व्यापारी के बेटे की स्कॉर्पियों तीन दिन पहले लंका रमना के वाहन स्टैंड में मिली थी लावारिस हालत में

- विश्व सुंदरी पुल से कूद कर जान देने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

तीन दिन से लापता रॉब‌र्ट्सगंज (सोनभद्र) कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव निवासी व्यवसायी के बेटे आनंद जायसवाल उर्फ गोलू की डेड बॉडी रविवार को भेलूपुर के चौकीघाट पर गंगा से मिली। पुलिस ने विश्व सुंदरी पुल से कूदकर जान देने की आशंका जताई है। हालांकि परिवार इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है।

परिवार है खामोश

व्यवसायी मुन्नू जायसवाल का बेटा आनंद जायसवाल उर्फ गोलू गुरुवार को स्कॉर्पियो से वाराणसी आया था लेकिन लौटा नहीं। उसकी स्कॉर्पियो लंका के रमना इलाके के एक वाहन स्टैंड पर लावारिस हालत में मिली थी। लंका पुलिस ने वाहन की तलाश ली तो उसमें मोबाइल व 12 हजार रुपये बरामद हुए थे। मोबाइल फोन के आधार पर ही तीन दिन पूर्व पुलिस ने वाहन मिलने की सूचना उसके परिवारवालों को दी थी। तभी से परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे। रॉब‌र्ट्सगंज कोतवाली में शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। रविवार को शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर दोपहर बाद परिजन लंका थाने पहुंचे। हालांकि इस बारे में परिवार चुप्पी साधे हुए है। तीन भाइयों में गोलू सबसे बड़ा था।