52,855 करोड़ रुपये के नोट बदले
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा, 2005 से पहले छपे इन नोटों को अगले साल 1 जनवरी तक बदला जा सकता है. हालांकि RBI ने यह भी चेताया कि जिन लोगों के पास अभी ऐसे नोट हैं, वे इन्हें जल्द ही बदल लें. फिलहाल रिजर्व बैंक ने अब तक 52,855 करोड़ रुपये मूल्य के 144.66 करोड़ कटे-फटे नोटों को बदला है. आपको बताते चलें कि RBI ने जाली नोटों के प्रचलन को रोकने के उद्देश्य से यह डिसीजन लिया था. RBI का मानना है कि 2005 के बाद छापे गये नोटों में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किये गये हैं, जिससे इनके परिचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी. ऐसे नोटों के लेनदेन में कस्टमर्स इनका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रिन्टिंग डेट था बड़ा इश्यू
RBI ने इस साल 22 जनवरी को ऐसे नोटों को एक अप्रैल से वापस लेने की घोषणा करते हुये कहा था कि लोग बैंक में जाकर इन्हें बदलना शुरु कर दें. हालांकि इन नोटों के ड्रा-बैक के बारे में बात करें, तो साल 2005 से पहले छापे गये नोटों के पीछे उसकी प्रिन्टिंग डेंट नहीं लिखी होती थी. हालांकि बैंक ने इस सिस्टम को तुरंत मॉडिफाई करते हुये इसके बाद छापे गये नोटो में प्रिन्टिंग डेट की व्यवस्था की. फिलहाल इन नोटों के बदलने का सिलसिला जारी है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों में 100 रुपये के 73.2 करोड़ नोट (7320 करोड रुपये मूल्य के), 500 रुपये के 51.85 करोड़ नोट (25,925 करोड़ रुपये के) और 1 हजार रुपये के 19.61 करोड़ नोट (19610 करोड़ रुपये ) को बदला जा चुका है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk