लाहौर पहुंचे चुके जोंस

जोंस शनिवार को इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां उन्हें आव्रजन अधिकारियों ने वीजा अवधि खत्म होने के चलते एयरपोर्ट पर रोक दिया। उन्हें इसके बाद दुबई भेज दिया गया। 54 वर्षीय जोंस ने ट्वीट किया कि उनके पास पाकिस्तान का वैध वीजा था, लेकिन कुछ दस्तावेज अधूरे थे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तथा इस्लामाबाद यूनाइटेड के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ मदद नहीं हो पाई थी इसके बाद उन्हें दुबई निर्वासित कर दिया गया। इसके बाद जोंस वैध वीजा के साथ रविवार को लाहौर पहुंचे। वे पीएसएल के तहत सोमवार और आज मंगलवार को होने वाले प्लेयर्स ड्राफ्ट में अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से मौजूद रहने के लिए पाकिस्तान आए हैं।

विदेशी कोचेस में शामिल

जोंस उन विदेशी कोचेस में शामिल है जिन्हें 4 फरवरी से होने वाली इस टी-20 लीग के लिए अनुबंधित किया गया है। वे इससे पहले कमेंट्री करने के लिए पाकिस्तान आ चुके हैं। कुछ समय पहले वे टेलीविजन चैनल के विशेषज्ञ के रूप में भी पाकिस्तान पहुंचे थे। इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार ने कहा कि जोंस को बगैर वैध वीजा के पाकिस्तान लाने वाली एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा- उन सभी एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो यात्रियों को बगैर वैध वीजा के पाकिस्तान ले आती है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk