पेट्रोल डाल किया गया था आग के हवाले, अस्पताल में टूटी सांस

ALLAHABAD: प्रेमिका के बुलाने पर उसके गांव पहुंचे प्रेमी पर युवती के परिजनों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। प्रेमी के परिजन उसे वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में इलाज करा रहे थे। रविवार को वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

वाराणसी में चल रहा था इलाज

भदोही जनपद में स्थित उंज थाना क्षेत्र के चौरहटा गांव निवासी हरिशंकर बिन्द का दूसरे नम्बर का पुत्र मिथिलेश कुमार पास के गांव में कोचिंग चलाता था। वहीं पर हंडिया थाना क्षेत्र के भगौती पुर गांव की एक युवती से उसकी मुलाकात हो गई। धीरे-धीरे दोनों एक दूसर से इश्क करने लगे। बताते हैं कि 28 नवंबर को युवती ने फोन करके प्रेमी को अपने गांव भगौतीपुर बुलाया था। परिजनों का आरोप है कि गांव पहुंचने पर प्रेमिका के परिजनों उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। जिससे वे काफी झुलस गया था। सूचना पर पहुंचे गांव परिजनों ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से रेफर किए जाने के बाद वे वाराणसी में ही एक प्राईवेट हॉस्पिटल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने भगौतीपुर गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।