- दो घंटे बाद मिला नाले में बच्ची का शव

- नगर निगम के खिलाफ परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ : ढाई साल की बच्ची की नाले में गिरने से मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव लेकर पंचनामा भरा। मुआवजे का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

क्या था मामला

रविवार शाम आठ बजे करीब जेल चुंगी स्थित आशा नगर में सब्जी बेचने वाले भजन लाल की बेटी शोभा पांच फिट गहरे नाले में गिर गई। जिसके कारण वह नाले से निकल नहीं पाई। इसके बाद उसकी नाले में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

कैसे मिला शव

रात नौ बजे करीब बच्ची के परिजनों ने उसकी खोज की तो उसका कोई सुराग नहीं लगा। लगातार उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। इसके बाद नाले में जब बच्ची को तलाश गया तो उसका शव नाले में पड़ा मिला। बच्ची के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए बच्ची के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

-----------

बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई है। बच्ची के परिजन नाले को पाटने का मांग कर रहे थे। बच्ची के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

-रितेश कुमार सिंह

सीओ सिविल लाइन