जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत

मेजा, नवाबगंज व मऊआइमा क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट

ALLAHABAD: यमदूत बने वाहनों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। करीब हर रोज हो रहे हादसों में लोगों की मौत हो रही है। शुक्रवार की रात व शनिवार सुबह जिले के नवाबगंज, मेजा व मऊआइमा इलाके में एक्सीडेंट हुए। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

एक्सीडेंट वन

मऊआइमा थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी दीपक सोनी पुत्र अशोक सोनी दोनाें ट्रक चलाता हैं। शनिवार की सुबह दीपक पिता के साथ प्रतापगढ से ट्रक लेकर इलाहाबाद जा रहा था। रामफल की नारी के पास बसौनापुर गांव के सामने पहुंचते ही अचानक रोड पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे में चालक दीपक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खलासी अशोक सोनी की हालत गंभीर है।

एक्सीडेंट टू

मेजा थाना क्षेत्र के बैरहना कोहड़ार निवासी रमाशंकर यादव पुत्र हरिप्रसाद यादव गांव के ही साथी दीपक शुक्ला के साथ मेजा रोड की तरफ जा गए थे। शुक्रवार की मध्य रात्रि दोनों घर लौट रहे थे। ममोली गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दिया। बाइक के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में रमाशंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दीपक शुक्ल गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

एक्सीडेंट थ्री

नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेरुआ गांव निवासी राजू विश्वकर्मा पुत्र उमेश विश्वकर्मा अपनी बहन ममता को राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद द्वारा आयोजित परीक्षा दिलाने के लिए सुबह करीब 7:30 बजे अयोध्या प्रसाद डिग्री कॉलेज भगवतीपुर गया था। बहन को कॉलेज छोड़ने के बाद लौटते समय मंसूराबाद बाईपास के समीप अनियंत्रित प्राइवेट बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

बाक्स

हाल में हुए हादसों में मौतें

20

फरवरी को नैनी में मामा भांजा के पास चाचा भतीजे की मौत

20

फरवरी को सोरांव एरिया में दवा लेकर लौट रहे एक युवक की मौत

20

फरवरी को ही झूंसी पुलिस चौकी के पास ट्रक की टक्कर से एकाउंटेंट की मौत

16

फरवरी को सोरांव में ट्रक की टक्कर से बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहे पिता की मौत

14

जनवरी को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में इफ्को पुलिस चौकी के पास हादसे में युवक की मौत

24

जनवरी को धूमनगंज में ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत

09

मार्च को रामबाग सुंदरम टावर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

08

मार्च को घूरपुर बाजार में हाईवे पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

08

मार्च को फूलपुर के इलाहाबाद जौनपुर हाईवे पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

04

मार्च को शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे बाइक सवार की युवक को ट्रक ने कुचला मौत

बाक्स

बढ़ रहे हादसों की वजह

वाहनों को ओवर स्पीड में सड़क पर दौड़ाना

नशा करके चालक द्वारा गाड़ी चलाना

चालकों द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन न करना

एक्सीडेंट प्वाइंट पर ट्रैफिक या सिविल पुलिस का न होना

गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना

गाड़ी चलाते समय कान में ईयर फोन लगाना

- सड़क पार करते समय हाथ या इंडीकेटर का न देना

बाक्स

इस तरह कम हो सकते हैं एक्सीडेंट

- रात में मुड़ने के पहले चालक इंडीकेटर का प्रयोग करें

- गाड़ी को निर्धारित गति में ही चलाएं

- गाड़ी चलाते समय किसी तरह का नशा न करें

- सड़क पर मुड़ने के पहले साइड रूट क्लियर कर लें

- नाबालिगों के हाथों में किसी गाड़ी की स्टेयरिंग या हैंडिल न दें

- गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें

- बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं

- कार में बैठने के बाद सीट बेल्ट का प्रयोग करना न भूलें