- दीपक बंसल ने ऑल इंडिया 274 रैंक हासिल की, बनना चाहते हैं कार्डियोलोजिस्ट

मेरठ- शुक्रवार को नीट का रिजल्ट आते ही शहर के स्टूडेंट्स के बीच खुशी का माहौल रहा। रिजल्ट बेहतर आया। मेरठ के दीपक बंसल ने ऑल इंडिया में 274 रैंक पाकर अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। अब दीपक बंसल एडमिशन के लिए तैयारी में जुट गया है, दीपक मेरठ के इंदरापुरम में रहने वाले हैं।

मजबूत हैं इरादे

दीपक बंसल मेरठ में इंदरापुरम में रहने वाले हैं। उनके पिता राजीव बंसल बिजनेसमैन व मदर पूनम बंसल हाउस वाइफ हैं। उनके फिजिक्स में 157, कैमिस्ट्री में 165 और बायो में 321 मा‌र्क्स हैं। दीपक ने बताया कि अब वो दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहते हैं और उनका ऐम कार्डियोलोजिस्ट बनने का है।

प्रोफाइल

नाम- दीपक बंसल

पिता का नाम- राजीव बंसल, बिजनेसमैन

मदर- पूनम बंसल हाउसवाइफ

हाईस्कूल- 10 सीजीपीए जीटीबी स्कूल

इंटर- 96.2 प्रतिशत, जीटीबी स्कूल

हॉबी- चैस खेलना, बुक्स पढ़ना, मूवी देखना

स्टडी -रोजाना सात आठ घंटे की स्टडी

सोशल साइड- एग्जाम टाइम नो यूज, आफटर एग्जाम यूज

------------------

छात्रों ने लहराया परचम

बंसल क्लासेज में स्टूडेंट्स ने परचम लहराया है। बंसल क्लासेस से संबधित छात्रों में स्वाति परिदा ने 585, सुकीर्ति ने 583, गौरी गोयल ने 582 एवं मुदित मित्तल ने 580 अंक प्राप्त किए हैं, इसके अतिरिक्त गरिमा, औषीन, स्वाति सिंह एवं ललित ने भी नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकार वर्श 2017 में संस्था से 36 छात्रों में से 14 छात्रों का चयन मेडिकल नीट की परीक्षा में हुआ।

34 ने पाई सफलता

गुरु द्रोणाचार्य इंस्टीट्यूट के 34 स्टूडेंट्स ने नीट में बेहतर रिजल्ट पाया है। इनमें रवि ने 3514, अरविंद कुमार ने 4527, सुलेमान ने 7582, विपिन शर्मा ने 5797 रैंक हासिल की है। इस्टीट्यूट के डायरेक्ट विजय अरोड़ा ने सभी को शुभकामनाएं दी।

बेहतर रहा रिजल्ट

डॉक्टेरेंस इंस्टीट्यूट के 40 स्टूडेंट्स ने नीट में बेहतर रैंक पाई है। इनमें कैटगरी वाइस आस्था ने 292, नितेश मोतला ने 3853, निधि की कैटगिरी रैंक 2500, अजय की 6250 है। डॉ। आदित्य चौहान ने बताया कि आस्था ने सर्वाधिक अंक 347 बायो में प्राप्त किए है।

बच्चों की आई अच्छी रैंक

एमके अग्रवाल इंस्टीट्यूट का नीट का रिजल्ट बेहतर रहा। इंस्टीट्यूट के 17 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। श्वेता चौहान ने 596 मा‌र्क्स पाकर 3699 रैंक, ज्योति ने 587 मा‌र्क्स पाकर 3600 रैंक व आस्था ने 578 मा‌र्क्स पाकर 4000 रैंक हासिल की है।

--------