- धर्मनगरी के बाजार रहे गुलजार, दिन भर हुई जमकर खरीदारी

- सोने चांदी की ज्वैलरी और वाहनों की हुई खूब बिक्री

HARIDWAR: दीपावली में धर्मनगरी हरिद्वार के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं जिससे व्यापारी खासे उत्साहित हैं। धर्मनगरी में दीपावली की खरीद का आंकड़ा छह सौ करोड़ तक पहुंच गया है।

दीपावली को लेकर जबरदस्त क्रेज

दीपावली को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। ग्राहकों की ओर से सोना, चांदी, कार, दोपहिया वाहन, कपड़े आदि की जमकर खरीददारी की जा रही है। कई उत्पादों में दीपावली पर दी जा रही छूट का भी लोगों ने जमकर लाभ लिया है। धनतेरस पर छह सौ दुपहिया व चार पहिए वाले वाहनों की खरीदारी हुई। दीपावली का दिन नजदीक आते ही मोती बाजार, रानीपुर बाजार, ज्वालापुर बाजार, कनखल बाजार, भूपतवाला बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही। और बाजार में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। बाजारों में भीड़ के चलते जाम की स्थिति भी देखने को मिली, जाम खोलने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। व्यापारियों की मानें तो इस बार कुल मिलाकर करीब छह सौ करोड़ का कारोबार हो चुका है, जबकि यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। व्यापारी शिवकुमार कश्यप, सुरेश गुलाटी ने बताया कि दीपावली की पूर्व संध्या पर लोगों ने जमकर खरीदारी की है।