दीपिका को फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ऑफर की गई थी, लेकिन 'राम लीला' के मेकर्स के साथ कमिटमेंट के चलते वे इसे नहीं कर सकीं. दीपिका का कहना है, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है. मुझे यहां 'राम लीला' को अपना टाइम देना था. मैं इस प्रोसेस को बीच में नहीं छोड़ सकती थी. मैंने अपने कमिटमेंट को इंर्पोटेंस दी. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए मुझे फील होता है कि मेहनत का फल जरूर मिलता है.' वे कहती हैं, मैं हॉलीवुड फिल्म करना चाहती हूं. इसका रीजन भी वही है जिसके चलते मैं बॉलीवुड में हूं. छोटे रोल जैसी कोई बात नहीं है. रोल का इंप्रेसिव होना मैटर करता है, ना कि रोल की लेंथ. एक अच्छा एक्टर बहुत कम टाइम में भी अपनी प्रेजेंस रजिस्टर करा देता है.

'रेस-2', 'ये जवानी है दीवानी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद दीपिका अपनी कांटीन्युअस फोर्थ फिल्म 'राम लीला' की सक्सेज सेलिब्रेट कर रही हैं. वे कहती हैं, 'मुझे खुशी है इस साल रिलीज हुई मेरी सभी फिल्मों ने शानदार कमाई. मैंने अपनी फिल्मों के लिए खूब मेहनत की है. बहुत अच्छा फील होता है जब फिल्में हिट होती हैं और आपके वर्क को प्रेज किया जाता है. लेकिन मेरा बस चले तो मैं इन्हें एक-दूसरे के आस पास कभी रिलीज ना करूं.'

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk