भंसाली भी कर रहे हैं जमकर मेहनत
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कही जाने वालीं दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ के लिए तलवारबाजी, घुड़सवारी और मार्शल आर्ट सीख रही हैं. खबर है कि बॉलीवुड में 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्में बनाने वाले जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बाजीराव-मस्तानी’ पर जमकर मेहनत कर रहे हैं.

पेशवा बाजीराव और मस्तानी पर आधारित है फिल्म
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी यह फिल्म रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर बना रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली अब से करीब 15 साल पहले फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ बनाना चाहते थे. गौरतलब है कि उनकी यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेयसी मस्तानी पर पूरी तरह से आधारित है.

पहले इस फिल्म के लिये चुना गया था सलमान और ऐश्वर्या को  
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की सफलता के बाद संजय लीला भंसाली ने सबसे पहले इस फिल्म के लिये सलमान खान और ऐश्वर्या राय को चुना था, लेकिन बात कुछ बन नहीं सकी. गौरतलब है कि यह फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ पूरी तरह से 18वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म है, इसलिए बकौल दीपिका, वह उस दौर के किरदार और उनके पूरे हाव-भाव को बेहद अच्छे से पकड़ना चाहती हैं. यही वजह है कि दीपिका इसके लिये तलवार चलाना और घुड़सवारी करना भी बेहद अच्छे से सीखेंगी. इसके अलावा वह कलरिपयटटू नाम की मार्शल आर्ट भी सीखेंगी, जो भारत की सबसे पुरानी युद्ध कलाओं में से जानी जाती है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk