हिरन को मारने से नाराज हो गए ग्रामीण

नवाबगंज: पंडरी गांव के जंगल में हिरन का कंकाल मिलने से ग्रामीणो का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया है। दर्जनो ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। वन कर्मियो ने हिरन के शव का पंचनामा भर उसे जंगल मे ही दफ्न कर दिया। घटना की तहरीर ग्राम प्रधान ने थाना नवाबगंज मे दी है।

जुट गई ग्रामीणों की भीड़

ग्राम पंडरी समीप बरौर के जंगल में राम औतार के खेत के पास एक हिरन का कंकाल पड़ा था। संडे सुबह ग्रामीण अपने खेत पर गेहूं की फसल काटने जा रहे थे अचानक उनकी नजर हिरन का शव पर पड़ी। जिसे देखते ही घटना की सूचना ग्राम प्रधान राधेश्याम गंगवार को दी। ग्राम प्रधान के साथ दर्जनो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए।

खाल और सिर छोड़ गए

ग्रामीणो ने देखा कि शिकारियो ने हिरन का शिकार कर मांस काट कर फरार हो गए। हिरन की खाल और सिर को छोड गए। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान राधेश्याम ने वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने खाल और सिर पर का पंचनामा भरने के बाद उसे जंगल मे गढहा खोदकर दफ्न कर दिया।