DEHRADUN: दून में जल्द ही नेशनल लेवल के इन्सि्टट्यूट्स खुलने जा रहे हैं, जिनमें फैशन टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी और हॉस्पिटेलिटी के गुर स्टूडेंट्स सीख पाएंगे। सूबे में स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में ट्रेडिश्नल एजुकेशन के साथ-साथ वोकेश्नल एजुकेशन भी मिल पाएगी। रविवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सरस्वती विद्या मंदिर सुमन नगर में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान यह बात कही।

 

मेधावी छात्रों का किया सम्मान

रविवार को सरस्वती विद्या मन्दिर सुमन नगर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा राज्यभर के सरस्वती विद्या मन्दिरों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह मनाया गया। जिसमें सीएम ने भी शिरकत की। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रयासरत है कि गुणवत्तापूर्ण व नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा के साथ ही बाजार व औद्योगिक मांगों के अनुरूप रोजगारोन्मुख सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली विकसित की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करनी होगी जो अपने बारे में सोचने के साथ-साथ समाज, देश, वैश्रि्वक कल्याण, योग व अध्यात्म के बारे में भी विचार करने को प्रेरित करे। उन्होंने कहा विद्या मन्दिरों और सरस्वती शिशु मन्दिरों का उत्तराखण्ड के शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। इससे पहले सीएम ने हंस फाउण्डेशन द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर को भेंट की गई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, संघ प्रचारक श्यामलाल, हंस फाउण्डेशन के प्रतिनिधि सतपाल सिंह नेगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।