एवरेस्ट के इतिहास में यह पहली बार है जब दो अंडर एज बहनों ने यहां तिरंगा लहराया है देहरादून के रिटायर्ड कर्नल विरेंद्र मलिक की टविंस बेटियों 21 साल की तासी और नुगासी मलिक ने संडे सुबह ठीक साढे सात बजे एवरेस्ट को फतह किया कर्नल मलिक ने बताया कि सुबह बेटियों ने फोन कर बताया डैड हमने कर दिखाया।

दो अप्रैल को तासी और नुगासी मलिक को इंडियन एंबेस्डर जयंत प्रसाद ने विदा किया था कर्नल मलिक ने बताया कि यह एक ऐसा पल है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है मैं आज इतना खुश हूं कि बता नहीं सकता हमेशा से मुझे विश्वास था कि मेरी दोनों बेटियां अपने लक्ष्य में सफल होंगी कई महीनों की कठिन तपस्या के बाद आज वो पल आया है जिसका उन्हें इंतजार था।

कर्नल मलिक ने आई नेक्स्ट से बातचीत में बताया कि इस वक्त तासी और नुवासी एवरेस्टल से नीचे लौट रही हैं मौसम उनका साथ दे रहा है कल सुबह वह भी काठमांडू के लिए रवाना हो रहे हैं

उनकी इच्छा  है कि जब उनकी बेटियां एवरेस्ट से उतरें तो वे उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद रहें