ALLAHABAD: पेंशन व प्रोन्नति समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर फुफुक्टा के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। इस दौरान एपीआई प्रमोशन, डॉयरेक्टर ऑफिस में बाबुओं के भ्रष्टाचार, वेतन आदि समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे फुफुक्टा के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान ने बारी-बारी समस्याओं के निस्तारण की मांग की। कहा कि पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करवाया जाय। वरीयता क्रम के अनुसार शिक्षकों के एपीआई प्रमोशन की मांग की। महामंत्री विवेक द्विवेदी व इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ। पवन पचौरी ने डायरेक्टर ऑफिस में तैनात कुछ बाबुओं के भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताई। कहा कि बाबुओं की इस हरक पर रोक लगाई जाय। उनके जरिए पेंशनर्स व शिक्षकों को आए दिन परेशान किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। प्रतिनिधि मंडल में डॉ। घनश्याम सिंह, डॉ। सीएस चौबे, डॉ। एसपी वर्मा, डॉ। आरए अवस्थी, डॉ। अजिता भट्टाचार्य, डॉ। सिद्धार्थ सिंह, डॉ। संजीव कुमार, डॉ। हरीशचंद सिंह, रंगनाथ मिश्र, संजय श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, कौशल पांडेय आदि टीचर्स शामिल रहे।