पलटने से बची ट्रेन

दिल्ली से फैजाबाद जा रही फैजाबाद एक्सप्रेस (14206) के आठ डिब्बे रविवार रात गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट के बीच पटरी से उतरकर एकतरफ लटक गए। ट्रेन पलटने से बाल-बाल बची। घटना में सौ से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। अफरातफरी का माहौल है। हादसे के कुछ देर बाद ही रेलवे और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद दिल्ली-मुरादाबाद रेल मार्ग फिलहाल ठप हो गया है। आपात हालात से निपटने के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में बेड खाली करा दिए गए हैं। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक दिल्ली से चलने के बाद रात करीब 9.20 बजे फैजाबाद एक्सप्रेस गढ़मुक्तेश्वर से चली थी। कुछ दूर चलकर ब्रजघाट स्टेशन के पहले अल्लाबख्शपुर के पास और टोल प्लाजा से कुछ आगे अचानक टे्रन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए और आधे लटक गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इंजन और ट्रेन के शुरुआती चार डिब्बे आगे निकल गए और फिर एकाएक पीछे के डब्बे पटरी से उतर एक तरफ झुक गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। कंट्रोल को सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। मुरादाबाद से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है। बताया जाता है कि दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने डिब्बों में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला और कई घायलों को अस्पताल भिजवाया।

दिल्ली मुरादाबादबाद मार्ग बाधित

दुर्घटना के कारण मुरादाबाद की ओर आने वाले रेल मार्ग को बंद कर दिया गया है। आधा दर्जन ट्रेनें बीच रास्ते में रोक दी गईं। अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव मिश्रा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से अभी तक किसी की जानकारी नहीं है। अधिकारियों की टीम और दुर्घटना राहत टे्रन मौके पर भेजी गयी है। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। हादसास्थल पर अंधेरे के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। यात्रियों ने ट्रेन खाली कर दी और एनएच पर आ गए। बसें न रुकने पर यात्री सड़क पर ही आ गए और एनएच 24 भयंकर जाम की चपेट में आ गया। उधर, मौके पर मौजूद तमाम यात्रियों का कहना था कि हादसे के बाद आसपास के अराजक तत्व ने लूटपाट भी की।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk