घंटों लेट रही दिल्ली-हावड़ा की ट्रेन

फेल हो गई रेलवे की पंक्चुअलिटी

सुबह आने वाली ट्रेन आई शाम को

ALLAHABAD: लाखों लोगों ने जहां गुरुवार को भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का पूजन व आह्वान कर दीपावली मनाई। वहीं रेलवे की लापरवाही और खामियों के चलते हजारों लोगों की दीपावली घर पर अपनों के साथ पूजन करते हुए नहीं बल्कि ट्रेन में यात्रा करते हुए बीती। रोज की तरह दीपावली पर भी दिल्ली-हावड़ा रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनें घंटों लेट रही।

शाम को आई सुबह की ट्रेनें

सुबह पहुंचने वाली ट्रेन दोपहर बाद और दोपहर बाद पहुंचने वाली ट्रेन देर शाम को पहुंची। इसकी वजह से कुछ लोग जहां पूजा के वक्त घर पहुंचे वहीं कुछ लोग पूजा के बाद। नौचंदी, संगम एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, दिल्ली- इलाहाबाद सुविधा स्पेशल ट्रेन लेट होने से इलाहाबादियों को काफी दिक्कत हुई।

खूब पिटी स्पेशल ट्रेन

दिल्ली और बिहार में रह रहे इलाहाबादियों के लिए रेलवे ने करब आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाई। लेकिन स्पेशल ट्रेनें खूब पिट गई। नई दिल्ली से पटना स्पेशल सात घंटे, जयनगर से आनंद विहार स्पेशल 16 घंटा, अलीपुरद्वार से आनंद विहार स्पेशल 21 घंटा लेट रही। स्पेशल ट्रेनों का किराया अधिक होने के बाद भी रेलवे पैसेंजर्स को सुविधा नहीं दे पाया।

पांच बजे के बाद आई नौचंदी

वेस्ट यूपी में रह रहे इलाहाबादियों व पूर्वाचल के पैसेंजर्स के लिए नौचंदी एक्सप्रेस ही बेस्ट ऑप्शन है। जिसके लिए लोगों ने काफी पहले से बुकिंग करा रखी थी। लेकिन ऐन त्यौहार के दिन बुधवार को नौचंदी एक्सप्रेस घंटे दो घंटे नहीं बल्कि पूरे सात घंटे लेट हो गई। दिन में 9.55 बजे नौचंदी एक्सप्रेस के इलाहाबाद पहुंचने का समय निर्धारित है। लेकिन बुधवार को नौचंदी एक्सप्रेस सुबह दस बजे के करीब शाहजहांपुर पहुंची थी। अपने निर्धारित समय से सात घंटा लेट शाम करीब पांच बजे के बाद इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। घंटों पहले पहुंचने के बजाय लोग पूजा के वक्त अपने घर पहुंचे।

नहीं पहुंच पाए समय पर घर

ट्रेनों की लेट लतीफी के बाद भी इलाहाबाद व पूर्वाचल के पैसेंजर तो देर में ही सही, पूजा से थोड़ी देर पहले ही सही, लेकिन दीपावली के दिन अपने घर पहुंच गए। लेकिन बिहार और कोलकाता के पैसेंजर्स की दीपावली तो ट्रेन में ही मनी। क्योंकि घंटों लेट लतीफी की वजह से ट्रेन गुरुवार की देर रात तक भी नहीं पहुंची। कई ट्रेनें शुक्रवार की सुबह पहुंची।

14056 ब्रह्मापुत्र मेल 5.23 घंटा

04026 नई दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन 7.00 घंटा

04021 जयनगर आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल 16.10 घंटा

12502 पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 6.16 घंटा

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 10 घंटा

14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 13 घंटा

12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटा

12987 सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा

12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12.30 घंटा

12816 नंदन कानन एक्सप्रेस 2 घंटा

04027 अलीपुरद्वार-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 21 घंटा

18102 जम्मूतवी-टाटा मूरी एक्सप्रेस 3 घंटा

12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटा

04023 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 12 घंटा

02264 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 4 घंटा

12487 जोगबनी-आनंदविहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7.40 घंटा

22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 21 घंटा

14512 नौचंदी एक्सप्रेस 6.50 घंटा