सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका

गौरतलब है कि पराली जलाए जाने और पटाखों के निर्माण से लेकर बिक्री व जलाए जाने पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया। जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस आलोक भूषण की पीठ ने केंद्र से इस याचिका पर चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

बच्चे ने दायर की थी यह याचिका

यह याचिका अर्जुन गोपाल नाम के एक बच्चे ने दायर की थी। उल्लेखनीय है कि वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए इसे बंद कराने को लेकर कोर्ट में इसी प्रकार की कई अन्य याचिकाएं भी दायर की गई है।

National News inextlive from India News Desk