टिकट खिड़की से लूटे पैसे

दिल्ली के राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन पर हुई लूट की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार यह वारदात राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन पर सुबह साढ़े पांच बजे हुई। सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कुछ अज्ञात लुटेरे स्टेशन में घुस आए और वहां टिकट खिड़की के पास मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर कैश बॉक्स में रखे 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही जांच

पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच में जुट गई है। ऐसा पहली बार हुआ, जब बदमाशों ने मेट्रो स्टेशन के अंदर ऐसी दुस्साहसिक घटना का अंजाम दिया है।इस लूट ने मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा पर सवाल उठाएं हैं। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि CISF के जवानों की तैनाती के बावजूद कोई लुटेरा चाकू कैसे लेकर चला गया? गौरतलब है की दिल्ली मेट्रो में किसी भी तरह के हथियार ले जाना मना है। इसके बावजूद लूट की इतनी बड़ी घटना हो गई।गौरतलब है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में आने वाले मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हवाले है। वहीं CISF सूत्रों का कहना है कि दो संदिग्धों की तलाशी ली गई थी। हो सकता है कि उन्हें यह चाकू मेट्रो स्टेशन के अंदर मिला हो।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk