युवक के फोन से मिले 2100 महिलाओं के नंबर

दिल्ली के बल्लीमारन क्षेत्र निवासी मोहम्मद खालिद को दिल्ली पुलिस ने अशोक बिहार निवासी एक मीहिला की शिकायत पर हिरासत में लिया। महिला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों उसके फोन पर दो अलग-अलग नंबरो से फोन आ रहे थे। पुलिस का मानना है कि युवक पहले महिला को फोन करता है। अगर महिला फोन उठा लेती है तो व्हाटसएप पर उसका प्रोफाइल देखता है। पुलिस को युवक के फोन से 2100 महिलाओं के नंबर मिले हैं। फोन से पोर्न वीडियो क्लिप और मैसेज भी मिले हैं जिन्हे साइबर एक्सपर्ट ने रिकवर किया है।

किसी ने नहीं की युवक के खिलाफ शिकायत

नार्थ दिल्ली के डीसीपी विजय सिंह ने बताया युवक ने बिलकुल नए तरीके से अपराध किया है। युवक कोई भी रैंडम नंबर मिला कर फोन करता था। यदि फोन कोई महिला उठाती थी तो वह नंबर सेव कर लेता था। इसके बाद व्हाटसप पर वह महिला की फोटो देखता था। यदि युवक को महिला पंसद आती थी तो वह फिर उसे मैसेज भेजना शुरु कर देता था। युवक के मोबाइल से लड़कियों के भी नंबर मिले हैं। फेसबुक से फोटोग्राफ भी बरामद हुए हैं। जांच के दौरान पता चला कि शिकार हुए कई लोगों ने इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की।

International News inextlive from World News Desk