वीवीआईपी दामादों को दिल्ली पुलिस की चिट्ठी

दिल्ली पुलिस ने देश के वीवीआईपी परिवारों और प्रमुख हस्तियों को संदेश भेजा है कि वे अपनी विदेश यात्राओं के बारे में दिल्ली पुलिस को पूर्व में ही सूचित करें. इन लोगों में रॉबर्ट वाड्रा, उनकी सास मॉरीन वाड्रा, अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य, पोती निहारिका, पीएम मनमोहन सिंह के दामाद आईपीएस अशोक पटनायक, उनके बेटे रोहन पटनायक, प्रोफेसर विजय तनखा और उनके बेटे माधव एवं राघव तनखा शामिल हैं. दिल्ली पुलिस को यह आदेश गृह मंत्रालय की ओर से आया है. इसलिए दिल्ली पुलिस ने इन दस लोगों को पत्र और अपना प्रोफार्मा भी भेज दिया है.

पहली बार मांगी गई जानकारी

भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश के वीवीआईपीज से उनके विदेश भ्रमण के बारे में जानकारी मांगी जा रही है. इससे पहले साल 2002 में यह कदम उठाने की कोशिश की गई थी लेकिन यह कोशिश अमल में ना आ सकी. लेकिन इस बार जब बीजेपी सरकार बहुमत में है तो इस कदम को अमली जामा पहनाया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में बताया है कि यह कदम देश के वीवीआईपीज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है. दरअसल यह लोग अपने विदेश जाने की जानकारी पहले से नही देते हैं जिसके चलते कभी-कभी उनकी सुरक्षा का संकट खड़ा हो जाता है.

व्यक्तिगत यात्राओं पर स्वयं खर्च करें वीवीआईपी

इस आदेश में कहा गया है कि वीवीआईपी जिस देश में जाएंगे वहां की सुरक्षा एजेंसियों से भारतीय वीवीआईपीज की सुरक्षा करने को कहा जाएगा. हालांकि अगर वीवीआईपी अपनी विदेश यात्रा पर 15 दिन से ज्यादा समय बिताते हैं तो 15 दिनों के बाद का खर्चा उन्हें स्वयं या उन्हें बुलाने वाली संस्था को उठाना पड़ेगा. इसके अलावा इन लोगों को देश के दूसरे राज्य की पुलिस को भी इनकी विदेश यात्राओं की जानकारी देने को कहा गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk