- बीच सड़क से 6-6 मीटर दोनों ओर चौड़ी होनी है मुगल रोड

- 48 किमी लम्बाई वाली सड़क में 143 करोड़ रूपए आएगा खर्च

FATEHPUR: सड़क चौड़ीकरण से पहले हथगाम कस्बे में दिल्ली से आई टीम के अधिकारियों ने सर्वे किया। सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित हो रहे मकान, दुकान, मंदिर व मस्जिद आदि का ब्यौरा तैयार किया गया। एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित सड़क का निर्माण पीडब्लूडी के द्वारा होना है। जिसमें हुसेनगंज से कड़ा, कौशाम्बी तक बनने वाली ब्म् किमी सड़क में क्ब्फ् करोड़ खर्च आएगा।

परियोजना निर्माण तकनीकि सहायक आईसीटी, नई दिल्ली के सामाजिक विशेषज्ञ डॉ एसके सिंह, संग्राम सिंह तथा सामाजिक विशेषज्ञ नदीम राव ने परियोजना से जुडे़ बिंदुओं पर पड़ताल की। टीम का कहना था मौजूदा सड़क के बीच से दोनो ओर म्-म् मीटर चौड़ी होने वाली सड़क में प्रभावित हो रही इमारतों का नुकसान देखा जा रहा है। टीम का कहना था प्रत्येक ग्राम पंचायत में विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन लिए जाएंगे। उसी आधार पर नीति निर्धारण को अंतिम रूप दिया जाएगा। सामाजिक विशेषज्ञ ने कहा सड़क निर्माण के दौरान तथा बाद में भी पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होने कहा कि नाली, नाला का निर्माण, कचरा का प्रबंधन तथा वृक्षारोपण की योजना भी बनाई गई है। अधिकारियों का कहना था आगामी सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में कस्बावासियों के साथ एक बैठक की जाएगी। जिसमें लोगों की समस्याएं व सुझाव लिए जाएगें।