KANPUR। वैशाली एक्सपे्रस में गार्ड कोच के बगल में लगे जनरल कोच में सफर कर रही एक महिला का मंडे को चलती ट्रेन में प्रसव हो गया। महिला के पति का आरोप था कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उसे प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया, जिससे उसकी पत्‍‌नी व बच्ची की जान पर बन आई थी। संडे देर रात ट्रेन के सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर रेलवे डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा को प्राथमिक उपचार देकर डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने फिलहाल जच्चा-बच्चा की हालत खतरे से बाहर बताई है।

इटावा में नहीं मिला उपचार

महिला यात्री के पति का आरोप था कि देर रात दिल्ली से ट्रेन चलने के बाद इटावा से पहले उसकी पत्‍‌नी को प्रसव पीड़ा होना शुरू हो गई थी। जिसकी जानकारी उसने ट्रेन के टीटीई को भी दी थी, लेकिन इटावा में उसकी पत्‍‌नी को उपचार नहीं दिया गया। इटावा के आगे उसकी पत्‍‌नी की हालत नाजुक हो गई और ट्रेन में ही प्रसव हो गया।