आगरा। डॉ। भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन रजिस्ट्रार को दिया गया। और जल्द इन मांगों पर कार्रवाई की मांग की गई।

ये हैं मांगें

डॉ। भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट लीडर आशीष, अभिषेक के नेतृत्व में रजिस्ट्रार केएन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से स्टूडेंट लीडर ने सात मांगें रखीं, जिसमें सत्र 2012 से 2014 तक जो रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा एजेंसी से बनवाया जा रहा है, उसकी जांच की जाए। क्योंकि एजेंसी सात दिन डाटा के साथ गायब रहीं थी, ऐसे में डाटा सही है या गलत इस पर जवाबदेही किसकी रहेगी।

वहीं सत्र 2013 कार्य ठप है। इसके एजेंसी संचालक पर कार्रवाई की जाए। यूनिवर्सिटी का फर्नीचर घोटाला, जिसमें 200 रुपये कीमत की कुर्सियां 3600 रुपये की खरीद दिखाई गई। गमी आ चुकी हैं, यूनिवर्सिटी कैम्पस में पानी की व्यवस्था की जाए। यूनिवर्सिटी का टोल फ्री नंबर शुरू किया जाए। इस अवसर पर नारद, नवीन गौतम आदि मौजूद रहे।