165 हो चुकी डेंगू के मरीजों की संख्या

130 मामले सिर्फ इस महीने आए डेंगू के

167 मामले स्वाइन फ्लू के आए सामने

20 लोगों की अब तक स्वाइन फ्लू से मौत

DEHRADUN : राजधानी में डेंगू और स्वाइन फ्लू के कुछ और मरीज कंफर्म हुए हैं। पिछले दो दिनों में डेंगू के म् और स्वाइन फ्लू के फ् और मरीज सामने आये हैं। इसके साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या क्म्भ् और स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर क्म्7 हो गई है। स्वाइन फ्लू से ख्0 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

स्वाइन फ्लू के फ् मरीज

बुधवार को स्वाइन फ्लू की जांच के लिए भेजे गये 7 सैंपल की रिपोर्ट मिली। इनमें ब् सैंपल नेगेटिव और फ् पॉजिटिव पाये गये। पॉजिटिव पाये गये मरीजों में ऋषिकेश निवासी फ्0 वर्षीय युवक हिमालयन हॉस्पिटल में, भ्ख् वर्षीय जीएमएस रोड व्यक्ति सिनर्जी अस्पताल में और प्रेमनगर निवासी फ्म् वर्षीय महिला को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया गया है।

डेंगू के म् नये मामले

इस बीच डेंगू के भी म् नये मामले सामने आये हैं और डेंगू के मरीजों की संख्या क्म्7 हो गई है। सितम्बर के महीने में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इस महीने अब तक डेंगू के क्फ्0 मामले कन्फर्म हो चुके हैं। म् नये मरीजों में भ् देहरादून के और एक मरीज हरिद्वार का है।