डंगू का आतंक जारी

दिल्ली में बीते कुछ दिनों में मच्छरों के आतंक के चलते डंगू के मरीजों की संख्या में गजब की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पिछले एक सप्ताह में ही 67 डंगू के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पूरे साल में अब तक 225 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि यह संख्या पिछले साल अब तक दर्ज किए गए मामलों से काफी कम है. पिछले साल 2013 में अब तक डेंगू के 4034 मामले दर्ज किए जा चुके थे. इसके साथ ही अगर पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साल 2012 में डेंगू के 611 मामले, साल 2011 में 495 केसेज और वर्ष 2010 में 4721 मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि दिल्ली के मौसम में नमी आते ही डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है.

अब तक हुई एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली नगरनिगम के अनुसार अब तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई है. नगरनिगम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले वीक सामने आए डेंगू के 67 मामलों में से क्रमश: 8-8 मामले नगर निगम के सेंट्रल रीजन, नजफगढ़, शाहदरा साउथ में मिले हैं. इसके साथ ही शाहदरा नॉर्थ रीजन में 7, साउथ दिल्ली में 6, वेस्टर्न जोन में 5, नरेला में 3, सिविल, रोहिणी, सिटी जोन में चार-चार मामले, सदर पहाडगंज, करोलबाग में एक-एक पाए गए. इसके साथ ही 8 मामले दिल्ली के बाहर दर्ज किए गए हैं.

क्या कहते हैं वार्षिक आंकड़े

नेशनल कैपिटल में डेंगू से जुड़े वार्षिक आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अब तक मिले 225 केसेज में से नई दिल्ली नगर निगम में 44, साउथ दिल्ली नगर निगम में 90, ईस्ट दिल्ली नगर निगम में 37 मामले मिले हैं. इसके साथ ही 20 मामले दिल्ली के बाहर के दर्ज किए गए हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk