- दून में डेंगू पीडि़तों का आंकड़ा पहुंचा 933 तक

- सोमवार को डेंगू के 21 और मामले आए सामने

DEHRADUN: दून में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। अकेले देहरादून जिले की बात की जाए तो डेंगू पीडि़तों का आंकड़ा 9फ्फ् तक पहुंच चुका है। सोमवार को डेंगू के ख्क् मामले फिर सामने आए। अभी तक डेंगू की जांच के लिए ख्क्फ्0फ् सैंपल लिए जा चुके हैं। बताया गया है कि राजधानी में सोमवार से नगर निगम देहरादून की सीमा से लगे ग्रामीण इलाकों में भी फॉगिंग का काम शुरू करा दिया गया है। सोमवार को इसी के तहत रायपुर, आमावाला क्षेत्र में फॉगिंग की गई।

सैनिटाइजेशन का काम जारी

सीएम के निर्देश पर हर रोज डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा शाम चार बजे कार्यवाहियों के अनुश्रवण के लिए बैठक ली जा रही है। बताया गया है कि अब नगर निगम देहरादून द्वारा नोडल विभाग के रूप में कार्य करते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम देहरादून, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेन्स, रेड क्रॉस, आरडब्लूए के प्रतिनिधियों द्वारा आपस में समन्वय कर एक प्रभावी योजना तैयार की गई। प्रमुख सचिव ने बताया कि एसजीआरआर डिग्री कॉलेज के छात्रों, एनसीसी, एनएसएस के सदस्यों द्वारा भी आईईसी व भवनों को सैनिटाइज किये जाने की कार्यवाही नियमित रूप से जारी है। बताया कि स्वास्थ्य विभाग के स्तर से रोजाना ख्00 आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वार्डवार, क्षेत्रवार व मोहल्लावार घर-घर जाकर भवनों को सैनिटाइज किये जाने का कार्य किया जा रहा है। ख्म् सितंबर तक निगम क्षेत्र में 7ख्ब्ख्क् घरों को सैनिटाइज कर दिया गया है।