-विभाग ने सभी पीडि़तों का नमूना भेजा जांच को, आज आएगी रिपोर्ट

-जिले में अबतक डेंगू के 20 मरीजों की पुष्टि व एक की मौत हो चुकी है

JAMSHEDPUR: जिले में बेकाबू हुए डेंगू कहर बरपा रहा है। आम जनता सहमी हुई है तो विभाग हैरानी जता रहा है। मंगलवार को भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल फ्फ् डेंगू व 7 जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) के संदिग्ध मरीज मिले। सभी का इलाज एमजीएम, टीएमएच, मर्सी, टिनप्लेट व ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा है। सर्विलांस विभाग ने सभी पीडि़तों का नमूना जब्त कर एमजीएम कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग जांच को भेज दिया है। बुधवार को सभी पीडि़तों की रिपोर्ट आएगी। ये मरीज गोलमुरी, करनडीह, परसुडीह, जुगसलाई, सरायकेला, सिदगोड़ा, टेल्को कालोनी, साकची स्थित देवनगर, पश्चिमी सिंहभूम, आदित्यपुर, छोटा गोविंदपुर, गोलपहाड़ी, भालुबासा, नामदा बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों के रहने वाले है। जिले में अबतक डेंगू के कुल ख्0 मरीजों की पुष्टि व एक की मौत हो चुकी है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ। श्याम कुमार झा ने पल-पल की सूचना जिला सर्विलांस पदाधिकारी से ले रहे है।