तोहफा स्लग: सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर ने दिए संकेत, जल्द होगा शिलान्यास, आएंगे पीएम -केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिले स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी RANCHI (30 Nov): अप्रैल से देवघर में प्रस्तावित ऑल इंडिया मेडिकल साइंस (एम्स) का ओपीडी शुरू हो जाएगा। इसके लिए सारे प्रॉसेस पूरे किए जा रहे हैं। एम्स के शिलान्यास की डेट जल्द तय की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास कर सकते हैं। ये बातें सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा ने कहीं। गुरुवार को वह रांची में शुरू हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आए थे। श्री नड्डा ने स्टेट के हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी के साथ मुलाकात के क्रम में यह जानकारी दी। मंत्री व अपर मुख्य सचिव करें मॉनिटरिंग केंद्रीय मंत्री ने पलामू, हजारीबाग तथा दुमका में केंद्र के सहयोग से स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेजों की मॉनिट¨रग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इन मेडिकल कॉलेजों में जल्द पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं। चंद्रवंशी ने उन्हें बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से पढ़ाई शुरू करने के लिए एमसीआइ को ऑनलाइन आवेदन कर लिया है। एमसीआइ के निरीक्षण के पहले सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। बॉक्स चाईबासा, बोकारो, कोडरमा मेडिकल कॉलेज में मांगा सहयोग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य में स्थापित हो रहे तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों (चाईबासा, बोकारो तथा कोडरमा) को भी केंद्र की योजना में शामिल कर आर्थिक सहयोग देने की मांग दोहराई। केंद्रीय मंत्री ने इसपर सकारात्मक रूप से विचार करने तथा इसपर केंद्र के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। ------------बॉक्स हर मेडिकल कॉलेज में ब्00 पोस्ट क्रिएट किए जाएंगे मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने इन कॉलेजों का भवन निर्माण क्0 जनवरी ख्0क्9 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसपर केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले ही इसका निर्माण कार्य पूरा करने पर जोर दिया। चंद्रवंशी ने उन्हें बताया कि दो-दो सौ शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की कार्यवाही कर रही है। तीनों मेडिकल कॉलेजों के लिए सदर अस्पतालों को दो-दो सौ बेड में उत्क्रमित किया जा रहा है, जबकि मेडिकल कॉलेजों के साथ भ्00 बेड वाले नए अस्पताल के भवन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है।